मध्यप्रदेश

एमपी के रेल यात्री ध्यान दें! 6 ट्रेनें निरस्त, 2 को शॉर्ट टर्मिनेट किया, हजारो यात्री होंगे प्रभावित

MP Railway News
x
MP Railway News:13 सितंबर तक मध्य प्रदेश के रतलाम मंडल से होकर चलने वाली 8 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के जरूरी खबर है। 19 अगस्त से 13 सितंबर तक मध्य प्रदेश के रतलाम मंडल से होकर चलने वाली 8 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

मिली जाकारी के अनुसार इसकी वजह है भुवनेश्वर-मंचेश्वर -हरिदासपुर-धानमंडल स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन और जयपुर स्टेशन के मुख्य प्लेटफॉर्म के एप्रन का काम। इसको देखते हुए यात्री सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है।

जयपुर - पुणे- जयपुर दुर्गापुरा स्टेशन तक ही जाएगी: बताया गया की जयपुर स्टेशन पर लाइन नंबर एक के सीसी एप्रन मरम्मत कार्य चलने से मंडल से होकर चलने वाली 2 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इसमें 19 अगस्त से 12 सितंबर तक 12940 जयपुर-पुणे एक्सप्रेस दुर्गापुरा से चलेगी।

तो वहीं जयपुर - दुर्गापुरा जयपुर-दुर्गापुरा के बीच निरस्त रहेगी। 20 अगस्त से 13 सितंबर तक 12939 पुणे-जयपुर एक्सप्रेस दुर्गापुरा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट तक ही जाएगी। दुर्गापुरा से जयपुर के बीच निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों को किया निरस्त

  • 26 अगस्त की 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस
  • 23 अगस्त की 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस
  • 22 अगस्त की 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस
  • 24 अगस्त की 20918 पुरी -इंदौर एक्सप्रेस
  • 24 अगस्त की 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस
  • 27 अगस्त की 22910 पुरी - वलसाड एक्सप्रेस
Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story