- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- 3 दिन बांकी...फिर टूट...
3 दिन बांकी...फिर टूट जाएगा मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा जनता से किया हुआ एक और वादा
भोपाल. मध्यप्रदेश कांग्रेस का एक और बड़ा वादा टूटने जा रहा है. इस वादे के टूटने में महज 3 दिन ही शेष है. मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा 20 मार्च को ट्वीट कर प्रदेश की जनता से एक वादा किया था.
दरअसल में इसी साल के मार्च माह में भाजपा ने महज 15 माह सत्ता में रह पाई कमल नाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को गिरा दिया था. उसके बाद कमल नाथ ने भाजपा पर ट्वीट के जरिए एक से बढ़कर एक हमला बोला था.
शहडोल में मिलें 33 पॉजिटिव, जिला जेल में भी पहुंचा कोरोना, मचा हड़कंप
इस दौरान 20 मार्च 2020 को मध्यप्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया था, जिसमें कहा गया था कि 'इस ट्वीट को सम्हाल कर रखना- 15 अगस्त 2020 को कमलनाथ जी मप्र के मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे, ये बेहद अल्प विश्राम है'.
इस ट्वीट को सँभाल कर रखना-
15 अगस्त 2020 को कमलनाथ जी मप्र के मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. ये बेहद अल्प विश्राम है. — MP Congress (@INCMP) March 20, 2020
15 अगस्त 2020 को आने में महज 3 दिन ही शेष है. परन्तु कमल नाथ और मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा किया गया वादा और दावा दोनों टूटते हुए ही नजर आ रहें हैं. मध्यप्रदेश कांग्रेस के इस ट्वीट के पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भी कई ट्वीट किए थें.
आज मध्यप्रदेश की उम्मीदों और विश्वास की हार हुई है , लोभी और प्रलोभी जीत गए हैं . मध्यप्रदेश के आत्मसम्मान को हराकर कोई नहीं जीत सकता. मैं पूरी इच्छाशक्ति से मध्यप्रदेश के विकास के लिए काम करता रहूँगा.
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 20, 2020
मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध किया
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagramमै प्रदेश की जनता का धन्यवाद व आभार मानता हूँ , जिन्होंने इन 15 माह में मुझे पूर्ण सहयोग प्रदान किया. आपके प्रेम -स्नेह - सहयोग की बदौलत ही मेरी सरकार ने इन 15 माह में प्रदेश की तस्वीर बदलने का कार्य किया है. 1/2
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 20, 2020