मध्यप्रदेश

एमपी के सीएम शिवराज का ऐलान, गुंडा-माफियाओं की जमीन पर गरीबों का होगा आशियाना

MP CM Shivraj
x
एमपी सरकार (MP Government) भू-माफियाओं को लेकर कर रही बड़ी तैयारी

माफिया और गुंडो की जमीनों पर सरकार अब गरीबो का आशियाना बनाने के लिए पहल कर रही है। ये ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। सीएम ने शनिवार को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में अफसरों को निर्देश दिए है कि प्रदेश के ऐसे गुन्डो और माफियाओं की जानकारी सार्वजनिक करें तथा उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रखें। ज्ञात हो कि इन दिनों प्रदेश में गुन्डा-बदमाशों- भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस ने सीएम ने निर्देश दिए कि माफिया को तोड़कर उनका नेटवर्क ध्वस्त कर दें। अपराधियों को अधिकतम सजा मिले, इसका ध्यान रखें।

बांग्लादेशियों की करे तलाश

सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों की भी तलाशी की जाए। उनकी जानकारी एकत्र करने के साथ ही पूरा बायोंडाटा तैयार करें।

सार्वजनिक करें जानकारी

सीएम ने कहां कि जो भी जमीनें मुक्त कराई जा रही है और जो भी कार्रवाई की जा रही है। उसे सार्वजनिक करें। उक्त जमीनों का उपयोग गरीबों के प्लॉट काटने में होगा। कार्रवाई की साइंटिफिक ग्रेडिंग प्रशासन करें।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story