मध्यप्रदेश

सीएम शिवराज का ऐलानः अब बेटियों की तरह मेरिट में आने वाले बेटों को भी मिलेगी ई-स्कूटी

Sanjay Patel
20 May 2023 12:03 PM IST
सीएम शिवराज का ऐलानः अब बेटियों की तरह मेरिट में आने वाले बेटों को भी मिलेगी ई-स्कूटी
x
MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि अब बेटियों की तरह मेरिट में आने वाले बेटों को भी ई-स्कूटी दी जाएगी।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि अब बेटियों की तरह मेरिट में आने वाले बेटों को भी ई-स्कूटी दी जाएगी। जिस तरह सांसद अपना वर्क प्लान बनाकर पीएम को देते हैं उसी तरह विधायक भी अपना कार्यक्रम बनाकर कार्य को अंजाम दें। सीएम ने उक्त बातें भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने विधायकों को वर्क प्लान बनाने के लिए भी कहा।

मेरे तरकश में अभी बहुत से तीर

एमपी भोपाल के भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के नौवें सत्र को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये कर्नाटक-फर्नाटक क्या है? यह मध्यप्रदेश है। यहां हम धूमधाम से जीत का रिकार्ड बनाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके पास क्या है, हमारे पास नरेन्द्र मोदी हैं। कांग्रेस कहीं से भी हमारा मुकाबला नहीं कर सकती। मेरे तरकश में अभी बहुत से तीर हैं। कर्नाटक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अभी सीएम ने शपथ भी नहीं ली है। उससे पहले ही पीएफआई जैसी राष्ट्र विरोधी ताकतें सिर उठाने लगी हैं। हम देश विरोधी ताकतों को छोड़ेंगे नहीं। बैठक में कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं और सीनियर नेताओं में बढ़ते असंतोष पर कहा कि कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनी जा रही। प्रभारी मंत्री दौरे के वक्त हवा की तरह जाते हैं और तूफान की तरह वापस लौट आते हैं। चुनावी समय में ऐसा व्यवहार ठीक नहीं।

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर ने भी किया संबोधित

कार्यसमिति की बैठक में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी भाजपा के नेता हैं। देश में उन्हीं के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाता है। सुशासन के नौ वर्ष पूरे हुए हैं उसके लिए विशेष कैम्पेन चलाया जाएगा। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि हर लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। सभी जिला, मंडल, शक्ति केन्द्र और बूथ पर विशेष कार्यक्रम होंगे। 29 मई को पूरे प्रदेश में एक साथ प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की जाएंगी। जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियां और वर्ष 2014 के पहले का फर्क बताया जाएगा।

देश भर में वरिष्ठ नेताओं की निकलेंगी रैलियां

भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय के दिशा निर्देशों के मुताबिक जनसंपर्क अभियान के तहत देश भर में वरिष्ठ नेताओं की 51 रैलियां होंगी। इसके साथ ही 396 लोकसभा सीटों जनसभाओं का आयोजन होगा। इसमें केन्द्रीय मंत्री या पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी का होना जरूरी होगा। मुख्यमंत्री, सांसद एवं विधायक भी इन रैलियों और जनसभाओं में शामिल होंगे। इस दौरान विशिष्ठ परिवारों से संपर्क साधा जाएगा। इसके साथ ही प्रभावशाली व्यक्तियों जैसे खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति, शहीद और अन्य प्रसिद्ध लोगों से भी संपर्क कर समर्थन की अपील की जाएगी।

Next Story