मध्यप्रदेश

MP के सीधी-सिंगरौली में भारी बारिश का अलर्ट: जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के 28 जिलों में तेज बारिश होगी.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
28 Aug 2024 11:48 AM IST
Updated: 2024-08-28 10:16:16
MP के सीधी-सिंगरौली में भारी बारिश का अलर्ट: जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के 28 जिलों में तेज बारिश होगी.
x
मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में मौसम का ताज़ा हाल, जिसमें भोपाल, राजगढ़, विदिशा, सीहोर और अन्य स्थानों पर धूप खिली है, जबकि सीधी-सिंगरौली में भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में 30-31 अगस्त से भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राजगढ़, विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, हरदा, बैतूल, और छिंदवाड़ा जैसे कई जिलों में आज धूप खिली है, जिससे मौसम सामान्य बना हुआ है। हालांकि, सीधी और सिंगरौली जिलों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है, जबकि इंदौर और उज्जैन में हल्की बारिश की उम्मीद है।

मौसम विभाग के अनुसार, 30-31 अगस्त से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनने की संभावना है, जो जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के 28 जिलों में भारी बारिश का कारण बनेगा। इसके विपरीत, पश्चिमी हिस्सों में जैसे कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, चंबल और उज्जैन संभाग में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक प्रकाश दावले के अनुसार, 'लो प्रेशर एरिया सिस्टम आगे बढ़ गया है और मानसून ट्रफ सागर से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर अग्रसर हो रहा है। इससे अगले दो दिनों तक भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। 29 अगस्त तक प्रदेश में कहीं भी तेज बारिश की संभावना नहीं है।'

आज के मौसम का अपडेट

तेज बारिश का अलर्ट

सीधी और सिंगरौली में तेज बारिश होने का अलर्ट है।

हल्की बारिश, गरज-चमक

ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, इंदौर, देवास, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

एमपी में 90% से अधिक बारिश दर्ज

मध्यप्रदेश में इस सीजन की 90% से अधिक बारिश हो चुकी है। जहां औसतन 29.2 इंच बारिश होती है, वहीं अब तक 33.6 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। मंडला जिले में सबसे अधिक 46.3 इंच और सिवनी में 45.1 इंच बारिश दर्ज की गई है।

भोपाल में सामान्य से 108 प्रतिशत अधिक यानी 40.5 इंच बारिश हुई है। प्रदेश के टॉप-10 जिलों में मंडला, सिवनी, सीधी, श्योपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा, रायसेन, नर्मदापुरम, सागर और डिंडौरी शामिल हैं, जहां बारिश का आंकड़ा 39 इंच से अधिक है।

Next Story