मध्यप्रदेश

MP के 201 मॉडल और 43 एक्सीलेंस स्कूल में शुरू हुई एडमीशन प्रक्रिया, 13 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

MP Model School Admission 2022
x
MP Model School Entrance Exam 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 201 मॉडल और 43 एक्सीलेंस स्कूल में शुरू हुई एडमीशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

MP Model School Entrance Exam 2022 Last Date / Madhya Pradesh Model School Admission 2022-23: मध्यप्रदेश के मॉडल (Model) और एक्सीलेंस स्कूल (Excellence School) में एडमीशन प्रक्रिया (Admission Process) शुरू हो गई है। विद्यार्थी आगामी 13 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थी कक्षा 9 में एडमीशन ले सकेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश के 201 मॉडल और 43 एक्सीलेंस स्कूल में विद्यार्थियां का एडमीशन किया जाना है। कक्षा 8 की परीक्षा पास कर चुके या कक्षा 8 में शामिल विद्यार्थी ही आवेदन करने के पात्र होंगे। परीक्षा 27 मार्च को होगी।

MP Model School Entrance Exam 2022: बढ़ाई गई तिथि

बताते हैं कि पूर्व में परीक्षा (MP Model School Entrance Exam 2022) 13 मार्च को होनी थी। लेकिन तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब 13 मार्च तक विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। छात्र हित को ध्यान में रखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है। मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा के संचालक प्रभात आर तिवारी ने बताया कि दोबारा से तारीख बढ़ाई गई है। इस योजना से सीएम राइज के करीब 56 स्कूलों को अलग कर दिया गया था। उसके लिए पहले ही कई छात्र आवेदन कर चुके थे। इस कारण तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। ताकि सभी इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकें। गौरतलब है कि विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन पर जाकर राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। विद्यार्थी को अपने पसंद का जिला और स्कूल का नाम लिखना अनिवार्य होगा।

इनका कहना है

उत्कृष्ट विद्यालय व्यंकट क्र. 1 के प्राचार्य सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि एक्सीलेंस विद्यालय में कक्षा 9 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यार्थी 13 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा की तिथि में परिवर्तन करते हुए 27 मार्च कर दिया गया है।

Next Story