- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी: प्रशासन ने लिया...
एमपी: प्रशासन ने लिया सख्त एक्शन, उचित मूल्य दुकान संचालन में अनियमितता पाये जाने पर FIR दर्ज
मध्य प्रदेश में सरकारी कार्यो में लापरवाही करने वालो के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। विभिन्न जिलों में कार्यो में लापरवाही करने वालो पर अधिकारी एक्शन लगातार एक्शन ले रहें हियँ। ऐसा ही एक मामला हरदा जिले से सामने आया है।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देश पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी हंडिया नियुक्ति उमाहिया द्वारा पुलिस थाना हंडिया में शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम बैड़ी के संचालनकर्ता मोहन डूडी के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफआईआर करवाई गई है।
बता दें की निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आवंटित सामग्री में से गेहूँ 43.76 क्विंटल, चावल 41.72 क्विंटल, नमक 4 किलो तथा मोटा अनाज 2.51 क्विंटल कम पाया गया था, जिस पर यह कार्यवाही की गई। इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी हरदा द्वारा दुकान आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही करते हुए 3.23 लाख रूपये जमा कराने के निर्देश दुकान संचालक मोहन डूडी को दिये जा चुके है।