मध्यप्रदेश

Adipurush Narottam Mishra: आदिपुरुष फिल्म से अब एमपी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को क्या दिक्कत हो गई?

Adipurush Narottam Mishra: आदिपुरुष फिल्म से अब एमपी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को क्या दिक्कत हो गई?
x
Adipurush Narottam Mishra: Adipurush Teaser आने के बाद खराब VFX ने पब्लिक का और फिल्म के सीन ने गृहमंत्री का भेजा खराब कर दिया

Adipurush Narottam Mishra: प्रभास स्टारर और ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का टीजर देखकर जनता दुःखी है. वजह Adipurush Teaser के कार्टून जैसे VFX हैं. CGI को लेकर लोग आदिपुरुष को सस्ता GOT और नागिन जैसे डेली सोप से कम्पेयर करने लगे हैं. अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का भी भेजा आदिपुरुष का टीजर देखने के बाद खराब हो गया. लेकिन इसी वजह VFX नहीं बल्कि कास्टिंग कॉस्ट्यूम है.

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी आदिपुरुष का टीजर पसंद नहीं आया. लेकिन अन्य फैंस की तरह उनका दिमाग VFX को लेकर नहीं बल्कि हनुमान के रोल कर रहे एक्टर के पहनावे से है. वैसे कास्टिंग को लेकर पूरा देश सवाल खड़ा कर रहा है. लोग कह रहे हैं की सैफ अली खान रावण नहीं मुस्लिम आक्रांता जैसे दिखाई दे रहे हैं.

नरोत्तम मिश्रा को आदिपुरुष से क्या दिक्कत है

नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि आदिपुरुष के टीजर में कुछ ऐसे सीन हैं जो हमारी भावनाओं को आहत करते हैं, और ऐसे सीन नहीं हटाए गए तो फिर कानूनी कदम उठाए जाएंगे। ANI को इंटरव्यू देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि-

आदिपुरुष में हनुमान जी को चमड़े के कपड़े पहने दिखाया गया है. ये हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करता है. उन्होंने हनुमान चालीसा पढ़ते हुए हनुमान जी के रूप और उनके पहनावे का वर्णन किया। उन्होंने कहा 'हाथ बज्र और ध्वजा विराजे, कांधे मूज जनेऊ साझे' अगर ओम राउत हनुमान चालीसा पढ़ते तो उन्हें मालूम होता की भगवान कैसे वस्त्र धारण करते थे. इसके लिए मैं ओम राउत को पत्र लिखूंगा और विवादित सीन हटाने के लिए कहूंगा, वो ऐसा नहीं करते है तो लीगल एक्शन लिया जाएगा





Next Story