- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मध्यप्रदेश का एक किसान...
मध्यप्रदेश का एक किसान रातो-रात हो गया मालामाल, मिला इतना हीरा की सुनकर रह जाएंगे दंग...
मध्यप्रदेश का एक किसान रातो-रात हो गया मालामाल, मिला इतना हीरा की सुनकर रह जाएंगे दंग…
पन्ना: किस व्यक्ति की किस्मत में क्या है कोई नहीं जानता। गरीब आदमी पलभर में अमीर हो जाता है और अमीर आदमी गरीब। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से आया है जहां एक किसान रातों-रात मालामाल हो गया ।
जानकारी के मुताबिक करोना काल में वैसे भी देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है लेकिन भगवान की कृपा कभी-कभी उन गरीबों पर बरस जाती है जो पल भर में लखपति बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हीरे की नगरी पन्ना से आया है जहां एक गरीब किसान रातो-रात लखपति बन गया ।
दुनिया की चार सबसे ऊंची चोंटी में तिरंगा लहराने वाली मध्यप्रदेश की बेटी गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में
पन्ना जिले के ग्राम बिलखुरा निवासी बलवीर सिंह को कृष्णा कल्याणपुर हीरा खदान में 7 कैरेट 20 सेंट का हीरा मिल गया। बस उसके बाद क्या था उस गरीब की किस्मत ही बदल गई ।
किसान को मिलने वाले हीरा उच्च क्वालिटी का है और तकरीबन उसकी कीमत 35 से 40 लाख रुपए हैं। कार्यालय पन्ना के जिला अधिकारी का कहना है कि सरकार की रायल्टी टैक्स काट शेष राशि का हिस्सा जमाकर्ता को दे दिया जाएगा और हीरा उच्च क्वालिटी होने की वजह से जल्द से जल्द बिक जाएगा।
चंबल में सिंधिया समर्थक एक सीट भी जीत गए तो राजनीति छोड़ दूंगा: अजय सिंह
रीवा: हनुमान प्रतिमा गायब होने से भड़का आक्रोश, टायर जला कर सड़क पर बैठे बजरंगी
पान की गोमती में खड़े युवक के ऊपर चाकू से पेट, सीने और जांघ पर कई वार : JABALPUR NEWS
पन्ना: जिस भाई ने अपनी बांहो में लेकर छोटे भाइयो को खिलाया, उन्ही ने काट डाला हाँथ, रीवा रेफर