- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- जीआरपी पुलिस ने ट्रेन...
जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में चोरी करने वाले गैंग को दबोचा, 47 हजार रूपए व कीमती जेवर बरामद-MP News
जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में चोरी करने वाले गैंग को दबोचा, 47 हजार रूपए व कीमती जेवर बरामद-MP News
भोपाल। जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह को दबोचा हैं। यह गिरोह काफी दिनों से ट्रेन में सक्रिय था। जो चोरी की घटना को अंजाम देता था। लम्बे समय से जीआरपी पुलिस को इस गिरोह की तलाश थी। लेकिन यह गिरोह पुलिस को चकमा देकर निकल जाता था। हाल ही में पुलिस ने इस गैंग के एक सदस्य को दबोचा। जिससे पूछताछ पर कई लोगों के नाम सामने आए। जिस पर पुलिस ने कुछ अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। तो कई अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों से जब पूछताछ की तो इन्होंने कई घटनाओं अंजाम देना स्वीकार किया है।
साथ इन आरोपियों के पास से चोरी के जेवर एवं 47 हजार रूपए भी पुलिस ने जप्त किए है।
मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी पुलिस ने बताया कि लगातार चोरी जैसी घटनाएं होने की जानकारी सामने आ रही थी। जिस पर जीआरपी पुलिस एक्शन में आई और उन्होंने चोरों के तलाशी का अभियान चलाया। इस दौरान दो लोग पकड़ में आए। जिनसे पूछताछ में पता चला कि उनका एक लम्बा गिरोह हैं।
भोपाल में सिंधी पंचायत का फरमान, 5 मिनट से ज्यादा फोन पर बात न करें बेटियों के…..
जिसमें कई लड़के नाबालिग हैं। पकड़े गए आरोपियों में सत्यम पिता दशरथ सिंह परिहार 23 वर्ष निवासी विदिशा रोड मालिक डेयरी के पास, तरूण पिता मनोज कुशवाहा 23 वर्ष, दशहरा मैदान मनोज टेंट हाउस भोपाल, इसी तरह लकी उर्फ लवकुश, बाबू उर्फ रोहित, अजीत उर्फ तखत सिंह कुचवंदिया सभी की उम्र 19 वर्ष निवासी भोपाल शामिल हैं।
ऐसे देते थे घटना को अंजाम
ये सभी आरोपी ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए आउटर में ट्रेन की धीमी गति में चढ़ जाते थे। इसके बाद जो भी यात्री उन्हें सोता हुआ मिलता था वह मौका देखकर उसका सामान उड़ा देते थे। जिसमें लेडीज का पर्स, बैग सहित आदि तरह के कीमती सामान शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से 6 चोरी की घटना को अंजाम देना कबूला है।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजनों ने नेशनल हाइवे किया जाम : REWA NEWS
जिसमें इनके पास से 47 हजार रूपए नकदी, साथ ही सोने एवं चाॅदी के जेवरात शामिल हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के बयान के आधार पर इन जेवरों की खरीदी करने वालों को भी तलब किया और उनसे पूछताछ कर रही है।