- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा जिले की सौर ऊर्जा...
रीवा जिले की सौर ऊर्जा से दौड़ रही है Delhi की Delhi Metro : REWA LOCAL NEWS
रीवा जिले की सौर ऊर्जा से दौड़ रही है Delhi की Delhi Metro : REWA LOCAL NEWS
रीवा (REWA LOCAL NEWS) . नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि प्रदेश में पिछले 9 सालों में नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन में दस गुना वृद्धि हुई है। प्रदेश में वर्ष 2012 में नवकरणीय ऊर्जा की क्षमता 491 मेगावॉट थी जो वर्ष 2020 में बढ़कर 5042 मेगावॉट हो गई है।
रीवा संभाग में 10385 फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगे कोरोना टीके : REWA LOCAL NEWS
इसमें पवन ऊर्जा की 2444 मेगावॉट, सौर ऊर्जा की 2380, बायोमास की 119 और लघु जल विद्युत परियोजना से 99 मेगावॉट बिजली शामिल है। प्रदेश के लिये गौरव की बात है कि देश की सबसे बड़ी रीवा जिले की अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना की बिजली से दिल्ली की मेट्रो रेल (Delhi Metro)दौड़ रही है।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश लम्बी छलांग रहा है। वर्ष 2020-21 में प्रदेश में सोलर पार्क परियोजना के अन्तर्गत 1500 मेगावॉट की आगर-शाजापुर-नीमच सोलर परियोजना का काम शुरू किया गया है।
इसकी निविदा जुलाई 2021 तक पूर्ण कर वर्ष 2023 तक परियोजना स्थापित कर दी जायेगी। इससे उत्पन्न होने वाली बिजली भी प्रदेश के साथ भारतीय रेलवे को भी दी जायेगी।
Rewa : गौ-वंश की सुरक्षा को लेकर बजरंग सेना ने जताई चिंता, SP को सौपा ज्ञापन, कहां दर्ज हो अपराध..
रीवा: जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद से आशीर्वाद लेने जगह-जगह उमड़ी भक्तों की भीड़…
रीवा: बेखौफ युवकों ने चौराहे में किया नंगानाच, दिनदहाड़े बोलेरो सवारों पर जानलेवा हमला…
Rewa : डॉक्टर के लिये PM आवास योजना बनी कामधेनू, जुटाये 70 लाख, शौक किया पूरी, हुआ अब यह हाल…