- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा संभाग में 10385...
रीवा संभाग में 10385 फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगे कोरोना टीके : REWA LOCAL NEWS
रीवा संभाग में 10385 फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगे कोरोना टीके : REWA LOCAL NEWS
रीवा (REWA LOCAL NEWS) रीवा संभाग में 10385 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना टीके लगाये जा चुके हैं। इसमें राजस्व, पुलिस, नगरीय निकाय तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी शामिल हैं। यह स्थिति 12 फरवरी को दोपहर तीन बजे तक की है। टीकाकरण 13 फरवरी को भी जारी रहेगा।
Rewa : गौ-वंश की सुरक्षा को लेकर बजरंग सेना ने जताई चिंता, SP को सौपा ज्ञापन, कहां दर्ज हो अपराध..
इस संबंध में रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने बताया कि रीवा संभाग में फ्रंटलाइन वर्कर्स को आठ फरवरी से टीकाकरण शुरू किया गया है। संभाग में 12 फरवरी दोपहर तीन बजे तक रीवा जिले में 3721, सतना में 3714, सीधी में 1013 तथा सिंगरौली में 1937 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना टीके लगाये जा चुके हैं। संभाग में 19 हजार 755 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके लगाने का पंजीयन किया गया है।
कमिश्नर ने बताया कि रीवा संभाग में 23 हजार 787 हेल्थ वर्कर्स को कोविड के टीके लगाये जा चुके हैं। संभाग में कुल 34 हजार 172 व्यक्तियों को टीके लगाये जा चुके हैं।
राजस्व, पुलिस, ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय निकाय विभाग के सभी प्रमुख अधिकारियों को कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं। संभाग के किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को कोरोना टीकाकरण से किसी तरह का दुष्प्रभाव नहीं हुआ है।
रीवा: जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद से आशीर्वाद लेने जगह-जगह उमड़ी भक्तों की भीड़…
रीवा: बेखौफ युवकों ने चौराहे में किया नंगानाच, दिनदहाड़े बोलेरो सवारों पर जानलेवा हमला…
Ujjain : शिव की नगरी से चलेगी 2 दिन शिवराज की सरकार..
Rewa Local News / धू-धूकर जलती रही दुकानें, शो-पीस बनी रही फायर ब्रिगेड मशीन