- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- हाई टेंशन लाईन की चपेट...
हाई टेंशन लाईन की चपेट में आये युवक की मौत, मर्चुरी के बाहर परिजनों ने दिया धरना : Satna News
हाई टेंशन लाईन की चपेट में आये युवक की मौत, मर्चुरी के बाहर परिजनों ने दिया धरना : Satna News
सतना (Satna Nes) । टायर की दुकान में काम करने वाला एक युवक हाई टेंशन लाइन में फस गया। करंट का तेज झटका लगने से युवक की मौत हो गई। लेकिन उस युवक के पते की जानकारी न होने से उसे मर्चुरी में रखवा दिया गया। वही कई दिन बाद परिजनों का पता चला और वह जिला अस्पताल के मर्चुरी मे पहुच कर शव की शिनाख्त कीं। लेकिन हादसे की जानकारी होने पर वह भडक उठे और मरचुरी के बाहर मुआवजा तथा दुकान संचालक पर हत्या का मामला दर्ज करवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये।
मिली जानकारी के अनुसार रीवा रोड पर टायर शॉप में काम करने वाले एक कर्मचारी की मौत करन्ट लगने से हो गई। दुकान संचालक के पास उसके परिजनो की जानकारी न होने से उसकी शिनाख्त नही हो पाई थी। जिसे मरचुरी में रखावा कर परिजनों की तालाश की जा रही थी। जिसकी बाद में गुमसुदा की तालश करते परिजनों ने पहचा कर ली।
खनिज राजस्व अर्जित करने में सिंगरौली पहले स्थान पर, कोयले से 10 माह में अर्जित किये 1621.67 करोड़ : Singrauli News
बताया जाता है कि उक्त युवक टायर दुकान मे काम करते समय धोखे से उसका हांथ छत के पास से गुजरी हाई टेंशन लाइट में टच हो गया। साथ काम कर रहे कर्मचारियों ने फौरन उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गये। लेकिन वहां पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया। दुकान संचालक द्वारा मृतक के परिजनो की तलाश शुरू कर करते हुए शव को पोष्टमार्टम के बाद मर्चुरी मे रखवा दिया गया।
वही बताया गया कि उक्त युवक की पत्नी उसके काम से घर न लौटने पर उसके गमसुदा होने की जानकारी देने थाने पहुंची। थाने मे महिला ने जेा हुलिया बताया इस पर उसे जिला चिकित्सालय में रखे युवक के शव को दिखाया गया। जिसके बाद उसकी शिनाख्त कृष्णनगर निवासी कृष्ण कुमार सोंधिया 35 वर्ष के रूप में की गई।
परिजनों को जानकारी होने पर वह मर्चुरी के बाहर धरने पर बैठ गये और मुआवजे की मांग करने लगे। बाद मे सिटी मजिस्ट्रेट राजेश शाही और सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने अस्पताल पहुंचकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया तथा दुकान मालिक की तरफ से 1.50 लाख एवं शासन की तरफ से 10 हजार की तत्कालिक सहायता प्रदान की।