मध्यप्रदेश

Rewa : मंदी की मार झेल रहा क्रेशर कारोबार, 80 फीसदी व्यवसाय प्रभावित, यह है बढ़ी वजह...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:17 PM IST
Rewa : मंदी की मार झेल रहा क्रेशर कारोबार, 80 फीसदी व्यवसाय प्रभावित, यह है बढ़ी वजह...
x
रीवा / Rewa City News : जिले का क्रेशर कारोबार मंदी की मार झेल रहा है। इसके पीछे यूपी में क्रेशर चालू करने के लिये दी गई मंजूरी एंव एक

Rewa : मंदी की मार झेल रहा क्रेशर कारोबार, 80 फीसदी व्यवसाय प्रभावित, यह है बढ़ी वजह…

रीवा / Rewa City News : जिले का क्रेशर कारोबार मंदी की मार झेल रहा है। इसके पीछे यूपी में क्रेशर चालू करने के लिये दी गई मंजूरी एंव एक साथ 150 खदानो की लीज दिया जाना कारण सामने आ रहा है। यूपी से गिट्रर्टी की मांग लगातार घटने के कारण जिले के क्रेशर संचालको की हालत खराब हो रही है।जानकारी के तहत जिले में लगभग 125 क्रेशर सचालित हो रही है। जिसमें 50 फीसदी क्रेशर बंद की कगार पर पहुच गई है।

80 प्रतिशत परिवहन बंद

बताया जा रहा है कि रीवा से 80 फीसदी गिट्रटी का परिवहन बंद हो गया है। इसके पूर्व प्रति दिन 4 सौ से 5 सौ गाड़िया गिट्रटी लेकर यूपी जाती थी। यह घटकर अब महज 20 से 30 गाड़ी गिट्रटी ही रह गई है।

रायल्टी पर प्रभाव

गिट्रटी की यूपी सप्लाई बंद होने से शासन को मिलने वाली रायल्टी पर भी प्रभाव पड़ रहा है। खनिज अधिकारी की माने तो पूर्व में 4 करोड़ प्रति माह रायल्टी गिट्रटी से मिलती थी वह घट कर दो करोड़ पहुच गई है। जिससे शासन को भी छति हो रही है।

युवको ने कहा पूरे रीवा में डकैती करेंगे, बना रहे थे योजना फिर ऐसे लगा ग्रहण.. : Rewa city News

बड़े प्रोजक्ट से संभव

लगातार घट कंमजोर पड़ रहे गिट्रटी कारोबार को उबारने के लिये बड़े प्रोजक्ट की महती आवश्यकता है। ऐसा न होने पर क्रेशर कारोबार महज निर्माण कार्य तक ही सीमित रह जायेगा और इससे जिले के 50 फीसदी क्रेशर बंद हो जायेगे। जानकारी के तहत जिले के बनकुईया में 35 तथा बैजनाथ में 45 क्रेशर सहित जिले के अन्य स्थानों मे भी क्रेशर प्लांट संचालित हो रहे है।

Rewa : मंदी की मार झेल रहा क्रेशर कारोबार, 80 फीसदी व्यवसाय प्रभावित, यह है बढ़ी वजह... rewa city new

वर्जन

यूपी में 150 खदानों को चालू किया गया है। क्रेशर चालू करने की स्वीकृत भी सरकार ने दी है। जिससे रीवा का गिट्रटी कारोबार प्रभावित हुआ है। इससे क्रेशर सचालन पर असर पड़ रहा है। कई क्रेशर बंद की कगार पर है।
रत्नेश दीक्षित, जिला खनिज अधिकारी रीवा।

पत्नियों से नाराज 2 युवको ने कर डाला बड़ा कांड, पढ़िए पूरी खबर : Rewa Local News

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story