- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP: नर्मदा में नाव...
MP: नर्मदा में नाव पलटने से 9 लोग डूबे, 6 तैरकर निकले, 3 लापता
Raisen Narmada Nadi News: रायसेन जिले (Raisen District) से निकलने वाली नर्मदा नदी में नाव पलटने से 9 लोग डूब गये, जिनमें से 6 लोग तैरकर बाहर आने सफल लो गये लेकिन तीन लापता हैं जिनकी तलाश पुलिस और गोताखोरों की मदद से की जा रही है लेकिन अभी तक लापता लोगों का पता नहीं चल सका है। खोजबीन में गोताखोर और पुलिस के जवान जुटे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रायसेन जिला मुख्यालय से 135 किलोमीटर दूर उदयपुरा थाना क्षेत्र के पासखेड़ा से निकलने वाली नर्मदा नदी में कुछ लोग नाव में सवार होकर यात्रा कर रहे थे। नाव में नाविक समेत 9 लोगों थे जहां नदी में तेज बहाव के कारण नाव अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे नाव में सवार 9 लोग डूब गये जिनमें 6 लोग तैरकर बाहर आ गये लेकिन 3 लोग देवेंद्र अहिरवार 24 वर्ष, अंगूरी अहिरवार 23 व देवांश लापता हो गये।
घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों उदयपुरा थाना पुलिस को सूचना दी गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा लापता लोगों की तलाश की जा रही है। बताया गया है कि लापता लोगों की तलाश में रायसेन एवं नरसिंहपुर जिले की जुटी हुई लेकिन अभी तक लापता लोग नहीं मिल सके हैं। तीनों लापता पति, पत्नी और बेटा हैं।