- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी: नॉन इंटरलॉकिंग...
एमपी: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 9 जोड़ी रेलगाड़ियां रद्द, सोमनाथ एक्सप्रेस को लेकर बड़ा UPDATE
मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। पश्चिम मध्य रेल के इटारसी भोपाल रेलखण्ड के बीच पवारखेड़ा एवं जुझारपुर केबिन फ्लाईओवर अधोसरंचना कार्य के चलते नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के दौरान इस मार्ग पर चलने वाली पश्चिम मध्य रेल से सम्बंधित कुछ गाड़ियों को निरस्त करने एवं मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। पमरे से प्रारम्भ/ टर्मिनेट और गुजरने वाली ट्रेनों की जानकारी इस प्रकार है:-
निरस्त रेलगाड़ियाँ
1) दिनांक 23, 25, 26 एवं 27 अगस्त को गाड़ी संख्या 19343 इंदौर - सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस तथा दिनांक 24, 26, 27 एवं 28 अगस्त को गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा इंदौर पॅचवेली एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
2) गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 23 से 27 अगस्त तक एवं गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 24 से 28 अगस्त तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त - रहेगी।
3) गाड़ी संख्या 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 23 अगस्त को एवं गाड़ी संख्या 01921 पुणे वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 अगस्त को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
4) गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 अगस्त को एवं गाड़ी संख्या 01666 अगरतला रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 अगस्त को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
5) गाड़ी संख्या 04121 सूबेदारगंज सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 अगस्त को एवं गाड़ी संख्या 04122 सिकंदराबाद- सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 अगस्त को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
6) गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 अगस्त को एवं गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस - जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 26 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
7) गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 अगस्त को एवं गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर- हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 अगस्त को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
(8) गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद जयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 अगस्त को एवं गाड़ी संख्या 07116 जयपुर - हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 अगस्त को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
(9) गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग भोपाल अमरकंटक ट्रेन दिनांक 23 से 26 अगस्त तक एवं गाड़ी संख्या 12854 भोपाल- दुर्ग अमरकंटक ट्रेन दिनांक 24 से 27 अगस्त तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
1) अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 23, 24, 26 एवं 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर कटनी मुड़वारा बीना-भोपाल होकर गन्तव्य को जाएगी।
2) इसी प्रकार अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 23, 24 एवं 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या ११४६३ सोमनाथ- जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल- बीना-कटनी मुड़वारा जबलपुर तक आयेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस / 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।