- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Wanted अपराधी स्मोंटी...
Wanted अपराधी स्मोंटी सिंह के अवैध आशियाने पर चला प्रशासन का बुलडोजर : REWA NEWS
Wanted अपराधी स्मोंटी सिंह के अवैध आशियाने पर चला प्रशासन का बुलडोजर : REWA NEWS
रीवा (REWA NEWS) । शहर के अनंतपुर स्थित वार्ड क्रमांक 10 में बने हुये अवैध निर्माण को प्रशासन ने हटा दिया है। बताया जा रहा हे कि सरकारी जमीन पर उक्त अवैध निर्माण Wanted अपराधी स्मोंटी सिह के द्वारा किया गया था।
बंद था रास्ता
दरअसल अनंतपुर में बनी हुई सड़क पर स्मोंटी सिंह के द्वारा टीन शेड लगाकर सरकारी जमीन में कब्जा किया गया था। प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे एन्टी भू-माफिया अभियान के तहत सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के लिये यह कार्रवाइ्र्र की गई है।
तैनात रहा पुलिस बल
हटाये गये अतिक्रमण के दौरान मौक पर जहां भारी पुलिस बल तैनात रहा वही जिला प्रशासन एवं नगर-निगम का दस्ता इस कार्रवाई में शामिल रहा है। इस कार्रवाई को लेकर नायब तहसीलदार यतीन्द्र शुक्ला ने जानकारी देते हुये बताया कि अतिक्रमण में रही सरकारी जमीन को खाली करवाया गया है।
GF के साथ रंगरैलिया मना रहा था कारोबारी का पुत्र, फिर कालोनी वालों ने पुलिस को दी सूचना तो..
MP : रजिस्ट्री माफिया पर सीएम का एक और प्रहार, अब रजिस्ट्री करवाने के लिए ….
MP : मामा शिवराज के राज में महिलाओं पर बढे़ अत्याचार,प्रदेश 5वें पायदान पर…