- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवाः विंध्य में...
रीवाः विंध्य में एंजाइमा, हार्टअटैक, हार्ट ब्लाक, फेब्योर और हार्ट बाल्व की बढ़ रही बीमारियां, ऐसे होगा बचाव...
रीवाः विंध्य में एंजाइमा, हार्टअटैक, हार्ट ब्लाक, फेब्योर और हार्ट बाल्व की बढ़ रही बीमारियां, ऐसे होगा बचाव…
रीवा। विंध्य क्षेत्र में हार्ट की बीमारियां लगातार बढ़ रही है। उसकी वजह, लोगो में हार्ट बीमारी को लेकर जागरूकता की कंमी है। समय पर ईलाज और सही देखभाल करके हार्ट की बीमारियों से काफी हद तक बचा जा सकता है। यह बातें सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ एसके त्रिपाठी ने मीडिया से चर्चा करते हुये कहीं है।
विद्याभूषण मेडिकल में शहडोल व रीवा पुलिस की दबिश, भारी मात्रा में नशीली सामग्री जब्त, दवा कारोबारी को गिरफ्तार कर शहडोल ले गई पुलिस…
इन बीमारियों के पाये जा रहे मरीज
डॉ त्रिपाठी ने कहां कि विंध्य में एन्जाइमा, हार्ट अटैक, हार्ट ब्लाक, फेब्योर और हार्ट ब्लाक के मरीज पाये जा रहे है। उन्होने बताया कि उक्त बीमारियों का ईलाज अब रीवा के सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल में हो रहा है। अभी तक में सौ से ज्यादा एन्जियोप्लास्टी, 15 पेसमेकर और हजारों हदय रोगियों का ईलाज हुआ है।
सही देखभाल और समय पर ईलाज ही बचाव
कार्डियोलॉजिस्ट डॉ एसके त्रिपाठी ने कहां कि ह्रदय बीमारियों के लिये जागरूकता जरूरी है। हार्ट मरीजों का समय पर ईलाज महत्वपूर्ण है। सीना, पेट, हाथ व जबड़ों में दर्द होना, सांस फूलना व थकान आना हार्ट बीमारी के लक्षण है।
उन्हाने बताया कि स्मोकिंग व सब्जियों को ज्यादा तल कर पकाना एवं जूस आदि हार्ट को प्रभावित करता है जबकि हरी सब्जी व सीधे तौर पर फल का सेवन, नियमित व्यायाम तथा समय पर हार्ट की जांच कराया जाना ही हार्ट बीमारी का बचाव है।
रीवा: गोली मारकर युवक की हत्या, खिंचा सनाका, पुलिस हांका की खुली पोल…
मध्यप्रदेश में ऐसे लोगों की बिना एग्जाम दिए हो सकती है पुलिस में भर्ती