- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कटनी : कार में ढोई जा...
कटनी : कार में ढोई जा रही 94 हजार की शराब पकड़ाई, आरोपी गिरफतार, 5 लाख की कार जब्त
कटनी : कार में ढोई जा रही 94 हजार की शराब पकड़ाई, आरोपी गिरफतार, 5 लाख की कार जब्त
कटनी / Katni News : लम्बे समय से अवैध शराब की तस्करी करने वाले को रंगनाथ थाना पुलिस ने घेराबंदी कर रंगनाथ तिराहे पर पकड़ लिया। पुलिस ने कार की तलासी ली तो उसमें 16 पेटी शराब मिली। जिसे जब्त कर लिया गया है। वहीं आरोपी चालक सहित कार को भी पुलिस ने जब्त कर थाने ले गई है। कार की कीमत 5 लाख रूपये बताई जा रही है।
पुलिस ने मामले के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि अजय खटीक निवासी डेहरू उम्र 41 वर्ष लाम्बे समय से शराब की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने उसके पकड़ने के लिए मुखबिर सक्रिय कर दिया था। वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और कार का पीछा कर उसे रंगनाथ तिराहे के पास रोक लिया गया। कार में भारी मात्रा में शराब मिली। पुलिस ने ओरोपी अजय खटीक को गिरफतार कर आगे की जांच कर रही हैं।
कटनी नवागत एसपी मयंक अवस्थी ने संभाला पदभार : Katni News
वही पुलिस ने बताया कि उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में किया गया। एसपी ने जिले मे मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान चला रखा है। एसपी ने सभी थान प्रभारियो को निर्देश दिया है कि अवैध कार्य करने वालो की सूचना या किसी भी तरह से जानकारी मिलने पर प्रभावी कार्रवाई की जाये। जिले में इस समय मादक पदार्थ के व्यापार पर प्रहार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अवैध तरीके से नशे का कारोबार करने वालों पर हर थाना क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है।