- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- देश के पत्रकारों को...
देश के पत्रकारों को निःशुल्क टीका लगवाए सरकार, कमलनाथ ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा.....
देश के पत्रकारों को निःशुल्क टीका लगवाए सरकार, कमलनाथ ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा…..
भोपाल। कोरोना टीकाकरण देश में शुरू हो गया है। पहले दौर में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देश के प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा। पीएम से कहा कि देश के चौथे स्तंभ मीडिया जगत के पत्रकारों का निःशुल्क कोरोना का टीका लगवाया जाय।
मोटर मैकनिक ने बीटेक छात्रा से अपने को बताया इंजीनियर, अब धर्मपरिवर्तन का बना रहा दबाब…
साथ ही उनका कहना था कि इसके लिए पत्रकारों को प्राथमिकता भी देनी चाहिए। वही कमलनाथ ने कोरोना के स्वदेशी टीका विकसित करने वाले देश के वैज्ञानिकों की सराहना की। साथ में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे सभी वर्ग को भी बधाई दी है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मीडिया से जुडे लोगों ने कोरोना महामारी में देश के साथ कदम से कदम मिलाकर काम किया है। सरकार की हर जरूरी सूचना को आमजन तक पहुंचाने में मीडिया के पत्रकारों ने अहम भूमिका निभाई है। एक सजग प्रहरी की भांति इस महामारी के दौर में जब लोग घरों मे कैद थे मीडिया के लोग खबर एकत्र कर लोगों तक पहुंचाने में लगे हुए थे। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह प्रथमिकता के तौर पर पत्रकारों को टीका लगवाए।
पीएम मोदी को भेजे पत्र में कमलनाथ ने लिखते हुए कहा कि देश के पत्रकार और उनके संस्थान ने देश में आये इस संकट के समय में अनवरत काम किया। संक्रमण रोकथाम के लिए जारी की जा रही महत्वपूर्ण सूचना आमजन तक पहुंचाने का काम किया हैं। पत्रकारों ने सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन बडे ही लगन और इमानदारी के साथ किया है। ऐसे में मीडियाकर्मियों को भी प्राथमिकता प्रदान कर उनका निरूशुल्क टीकाकरण कराये जाने पर जोर दिया है।
रेंजर के रिश्वत से रंगेहाथ, 50 हजार रूपये लेते हुये ट्रेप
रीवा : अधेड़ की बावली में मिली लाश, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप