इंदौर

इंदौर कलेक्टर का शराब माफिया पर चला चाबुक, 10 हजार बल्क लीटर मिथाइल अल्कोहल जप्त..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:14 PM IST
इंदौर कलेक्टर का शराब माफिया पर चला चाबुक, 10 हजार बल्क लीटर मिथाइल अल्कोहल जप्त..
x
इंदौर / Indore News : जिले में माफियाओं के विरूद्ध Collector Indore मनीष सिंह ( Collector Manish Singh )के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की ज

इंदौर कलेक्टर का शराब माफिया पर चला चाबुक, 10 हजार बल्क लीटर मिथाइल अल्कोहल जप्त..

इंदौर / Indore News : जिले में माफियाओं के विरूद्ध Collector Indore मनीष सिंह ( Collector Manish Singh )के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में बुधवार को जिला प्रशासन तथा आबकारी विभाग के संयुक्त अमले ने अवैध रूप से मिथेनाइल अल्कोहल का संग्रह तथा कारोबार करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की है। यह कार्रवाई नायता मुंडला स्थित दुगड़ केमिकल्स एंड पैंट्स के विरूद्ध की गई। इस कार्रवाई के दौरान संबंधित आरोपियों की फैक्ट्री तथा कार्यालय को सील किया गया। कार्रवाई में दस हजार 10 हजार बल्क लीटर मिथाइल अल्कोहल जप्त किया गया।

यहाँ क्लिक करें : 35-65% off on Sportswear Adidas, Reebok, Puma and more

कार्रवाई के दौरान अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा, सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी, एसडीएम अंशुल खरे भी उपस्थित थे। सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी ने बताया कि इस कार्रवाई में अवैध रूप से संग्रहित 10 हजार बल्क लीटर मिथाइल अल्कोहल बरामद किया गया है। यह कार्रवाई मुरैना जिले में विगत दिनों घटित अवैध नशीले घटनाक्रम के बाद इंदौर जिले में कलेक्टर मनीष सिंह ( Collector Manish Singh ) द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में की गई।

इंदौर / Indore News : जिले में माफियाओं के विरूद्ध Collector Indore  मनीष सिंह ( Collector Manish Singh

यह भी पढ़े : Indore News :कंप्यूटर बाबा को लेकर हो रहे नए खुलासे, जानिए क्या हैं..

अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा नायता मुंडला प्लॉट नं. 5 /1,2,3 स्थित मैसर्स दूगड़ केमिकल्स एंड पैंट्स पर दबिश दी गई। अंडर ग्राउंड टैंक में अवैध रूप से संग्रहित 10 हजार बल्क लीटर मिथाइल अल्कोहल बरामद किया। फैक्टरी मालिक मनदीप सिंह दूगड़ इसके कोई वैद्य कागजात और अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका। संयुक्त दल द्वारा अंडर ग्राउंड टैंक को सील कर संपूर्ण फैक्ट्री परिसर को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया।

इसी कंपनी द्वारा संचालित न्यू लेक्स पेंट्स ब्रांड का एक कार्यालय किबे कंपाउंड में स्थित है। इस कार्यालय की भी समानांतर जांच की गई। जांच में एस.डी.एम.मुनीष सिकरवार एवं आवकारी विभाग की टीम मौजूद रही। उक्त कंपनी के मालिक द्वारा सम्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जा सके एवं नायता मुंडला पर कारोबार अवैधानिक रूप से किया जाना पाए जाने से आगामी जांचे हेतु किबे कम्‍पाउंड के कंपनी के दफ्तर को भी सील किया गया।

यह भी पढ़े : पशु अंग तस्कर गिरोह पकड़ाया, 1 करोड़ में बेच रहे थे बाघ की खाल, 10 लाख में दो कछुए…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story