मध्यप्रदेश

शराब माफियाओं को कुचलकर रख दें, मुख्यमंत्री शिवराज ने कमिश्नर, कलेक्टर और आईजी से कहा...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:14 PM IST
शराब माफियाओं को कुचलकर रख दें, मुख्यमंत्री शिवराज ने कमिश्नर, कलेक्टर और आईजी से कहा...
x
रीवा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शराब माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी से सीधे संवाद करते हुए क

रीवा. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अवैध शराब माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी से सीधे संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश से शराब माफियाओं को जड़-मूल से समाप्त किया जाय। प्रदेश से अवैध शराब का धंधा पूरी तरह से नष्ट करना है अत: माफियाओं को कुचल दें। मुख्यमंत्री शिवराज कहा कि इसके लिए जिले के अधिकारी प्रो-एक्टिव होकर काम करें। अपने खुफिया तंत्र का उपयोग करें। ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवार और सरपंच, पटवारी से सूचनाएं प्राप्त करें और कड़ी कार्यवाही करें।

फिल्म थ्री ईडियट्स का डिलीवरी सीन, ट्रेन में दोहराया गया, चलती ट्रेन में पडोसी सीट वाले ने करवाया सुरक्षित प्रसाव

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कमिश्नर राजेश कुमार जैन, पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, उप पुलिस माहानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह सहित पुलिस एवं आबकारी अधिकारी उपस्थित थे।

शराब माफियाओं को कुचलकर रख दें, मुख्यमंत्री शिवराज ने कमिश्नर, कलेक्टर और आईजी से कहा...

संयुक्त टीम का गठन कर शराब जैसी गंदगी समाप्त करें

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जिला स्तर में राजस्व, पुलिस, खाद्य, औषधि, आबकारी विभाग के संयुक्त टीम गठित कर शराब जैसी गंदगी को समाप्त करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही न करने पर कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, आबकारी अधिकारी, व्यक्तिगत रूप से जबावदार होगें।

मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने मानी अमिताभ बच्चन की अपील, पर समाधान की बजाय बढ़ गई समस्या, जानिए क्या है पूरा मामला…

उन्होंने कहा कि माफियाओं के खिलाफ अब तक की गयी कार्यवाही प्रशंसनीय है। यह कार्यवाही लगातार जारी रखी जाय। उन्होंने कहा कि इसमें बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को सार्वजनिक समारोह में सम्मानित किया जायेगा।

बैठक में कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने निर्देश दिये कि आबकारी एवं पुलिस विभाग संयुक्त रूप से टीम गठित कर अवैध शराब माफियाओं को समाप्त करने का अभियान चलाये इसके लिए आवश्यक पुलिस बल एवं उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story