मध्यप्रदेश

ग्राम मैदानी में हुआ बजरंग सेना के रीवा ग्रामीण कार्यालय का शुभारंभ..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:13 PM IST
ग्राम मैदानी में हुआ बजरंग सेना के रीवा ग्रामीण कार्यालय का शुभारंभ..
x
ग्राम मैदानी में हुआ बजरंग सेना के रीवा ग्रामीण कार्यालय का शुभारंभ..रीवा: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बजरंग सेना

ग्राम मैदानी में हुआ बजरंग सेना के रीवा ग्रामीण कार्यालय का शुभारंभ..

रीवा: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बजरंग सेना द्वारा ग्राम मैदानी में रीवा नगर के प्रथम ग्रामीण कार्यालय का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल के द्वारा फीता काटकर किया गया |

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रकाश सोनी मंडल अध्यक्ष, डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी वरिष्ठ समाजसेवी चिकित्सक एवं लक्ष्मण बाग गौशाला ,संरक्षण केंद्र के अध्यक्ष राजेश पांडे भारतीय जनता पार्टी उपस्थित रहे |

अयोध्या का जश्न रीवा में भी, जगमग हो उठा शिल्पी प्लाजा..

राजेंद्र शुक्ल ने अपने उद्बोधन में बजरंग सेना द्वारा किए जा रहे विविध समाजसेवी कार्यों की सराहना की साथ ही उन्होंने राम मंदिर निर्माण के निधि संग्रहण में बजरंग सैनिकों को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कहा उन्होंने जिला न्यायालय के सामने नगर निगम कॉन्प्लेक्स में आगामी दिवस में खोले जाने वाले जिला कार्यालय का उद्घाटन किए जाने विषय पर अपनी सहमति व्यक्त की एवं भविष्य में बजरंग सेना के देशभक्ति एवं समाजसेवी कार्यों में सहयोग करने का आश्वासन दिया|

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे डॉक्टर प्रभाकर चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में बजरंग सेना के कार्य की प्रशंसा करते हुए इसे एक अग्रणी समाज सेवी संस्थाओं में एक बताया|

कार्यक्रम में पधारे पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल का स्वागत माल्यार्पण और शॉल श्रीफल द्वारा राकेश मिश्रा अध्यक्ष अनुशासन समिति बजरंग सेना द्वारा किया गया |
वही बजरंग सेना के प्रदेश संगठन प्रभारी राम शंकर मिश्रा ने बजरंग सेना द्वारा अब तक किए गए समाजिक कार्यों का एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और आगामी योजना के विषय में भी जानकारी दी तथा राम मंदिर निधि संग्रह में प्रदेश के बजरंग सैनिकों को इस कार्य में तत्परता से लगने हेतु आग्रह किया.

कार्यक्रम में राम शंकर मिश्रा प्रदेश संगठन प्रभारी बजरंग सेना , पुनीत तिवारी प्रदेश सह संगठन प्रभारी , देवेंद्र शुक्ला संभागीय अध्यक्ष बजरंग सेना , अनूप दुबे संभागीय उपाध्यक्ष , सुधीर तिवारी जिलाध्यक्ष बजरंग सेना ,आशीष वर्मा जिला गौरक्षा प्रभारी , सीतारमण व्यास धर्म रक्षा प्रमुख , राम कलेश यादव जिला महासचिव , अभिषेक मिश्रा जिला सह संयोजक बजरंग सेना , अमित मिश्रा जिला सुरक्षा प्रभारी , अनिल सिंह प्रभारी कर्मचारी संगठन बजरंग सेना , नितिन तिवारी नगर अध्यक्ष , मयंक पांडे , बद्रीश ताम्रकार , लव कुश त्रिपाठी के साथ-साथ बजरंग सेना के कई सम्मानित पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण और ग्राम मैदानी के कई पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति रहे है.

इसके अलावा ग्राम मैदानी एवं आस पास के क्षेत्रों के बंधुवर भगिनी भारी संख्या में उपस्थित रहे. आभार प्रदर्शन संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र शुक्ला द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता मुकेश पाठक ने किया|

मायके जाने के लिए निकली पत्नी, पति ने उठाई तलवार, काट दी पत्नी की नाक, स्तन और गुप्त…..

आखिरकार रीवा पहुंची कोरोना वैक्सीन, इस तरह किया जाएगा वितरण…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story