- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सोन नदी में गिरा ट्रक,...
सोन नदी में गिरा ट्रक, हेल्पर की मौत, चालक घायल, 6 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक में फंसा मृतक का शव और घायल को निकाला गया
सोन नदी में गिरा ट्रक, हेल्पर की मौत, चालक घायल, 6 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक में फंसा मृतक का शव और घायल को निकाला गया
शहडोल। शहडोल मार्ग पर गुरुवार की सुबह एक ट्रक सोन नदी में गिर गया जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना के बाद गोहपारू पुलिस की डायल हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रक सतना से शहडोल सीमेंट लोड कर आ रहा था जहां सोन नदी पुल के नीचे गिर गया।
घटना में ट्रक पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया एवं घायल तथा मृतक फंसे हुए थे। डायल हंड्रेड पुलिस ने इसकी सूचना गोहपारू थाने को दी। सूचना मिलते ही गोहपारू थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची। घायल व मृतक पूरी तरीके से ट्रक में फंसे हुए थे।
मायके जाने के लिए निकली पत्नी, पति ने उठाई तलवार, काट दी पत्नी की नाक, स्तन और गुप्त…..
पुलिस ने कटर बुलवाकर ट्रक की बॉडी को कटवाया तब जाकर मृतक एवं घायल को 6 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया है। पुलिस ने बताया है कि ट्रक ऊपर से गिरने के कारण पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया था जिसमें घायल व मृतक फंसे हुए थे।
सूचना पर डायल हंड्रेड पहुंची थी। कुछ देर बाद ही गोहपारू थाने का बल मौके पर पहुंच गया। ट्रक चालक रामधर निवासी सतना बताया जा रहा है जबकि मृतक हेल्पर की पहचान नहीं हो सकी है। घटना गुरुवार की सुबह की बताई गई है।