- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- एमपीः कोरोना वैक्सीन...
एमपीः कोरोना वैक्सीन कल पहुंचेगी भोपाल, 16 से लगाई जायेगी दवा, इन्हे लगेगी सबसे पहले वैक्सीन..
एमपीः कोरोना वैक्सीन कल पहुंचेगी भोपाल, 16 से लगाई जायेगी दवा, इन्हे लगेगी सबसे पहले वैक्सीन..
भोपाल। राष्ट्रीय महामारी कोरोना बीमारी से निपटने के लिये मध्य-प्रदेश सरकार ने तैयारी कर ली है। बुधवार को वैक्सीन भोपाल पहुचेगी। जबकि दवा लगाने का काम 16 जनवरी को सुबह 9 बजे से शुरू होगा।
सबसे पहले भोपाल समेत इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में वैक्सीन पहुंचेगी। जिसके बाद इसे 24 घंटे में हर जिले में पहुंचाया जाएगा। इसके लिए 4 लाख 80 हजार हेल्थ वर्कर्स रजिस्टर्ड हैं, जबकि 5 लाख वैक्सीन एमपी में मौजूद रहेंगी। 20 लाख एक्स्ट्रा डोज एमपी के पास रहेंगे. इनका उपयोग सरकार तय करेगी।
श्री महाकाल विकास योजना को मंजूरी, CM Shivraj ने उज्जैन को दी 500 करोड़ की सौगात
इस तरह की बनाई गई व्यावस्था
एमपी में सबसे पहले भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में वैक्सीन का स्टोरेज किया जाएगा. यहां पहली खेप 13 जनवरी की सुबह पहुंच जाएगी. इसके बाद 14 जनवरी अन्य जिलों में वैक्सीन पहुंचायी जाएगी. 15 जनवरी को जिलों से टीकाकरण सेंटर पर वैक्सीन पहुंचेगी. 16 नवंबर से वैक्सीनेशन काम शुरू हो जाएगा. ये पूरी सप्लाई ’चैन कोल्ड चैन’ कहलाएगी।
बनाये गये वैक्सीन प्वाइंट
एमपी सरकार ने 1149 वैक्सीनेशन पॉइंट बनाए हैं, जहां वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा. सरकार ने 4 करोड़ 20 लाख वैक्सीन स्टोरेज की व्यावस्था बनाई गई है।
पहले हेल्थ वर्कर को लगेगी दवा
केंद्र की गाइड लाइन के मुताबिक सबसे पहले उन हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगायी जाएगी, जो कोरोना मरीजों के लगातार संपर्क में रहते हैं। स्वास्थ्य विभाग के इस अमले की तादाद प्रदेश में 4 लाख 80 हजार है। फिर फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगेगा. इनमें निकाय कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी समेत वो लोग होंगे, जो कोरोना काल में भी काम करते रहे हैं। इसके बाद 50 साल से अधिक उम्र के लोगों का नंबर लगाया जा रहा है। आखिरी में आम लोगों का टीकाकरण होगा।
टीकाकरण में दो डोज होंगे, दूसरा डोज पहले डोज लगाने के ठीक 28 दिन बाद लगाया जाएगा. पहले चरण 5 दिन में पूरा होगा. दूसरा चरण 4 दिन में ही खत्म हो जाएगा।
मध्यप्रदेश : ठंड ने फिर पकड़ी रफ्तार, ओला-पाला के साथ पड़ेगी गलन भरी ठंड
गुना : पत्नी प्रेम में पति ने लिया बड़ा संकल्प, सफलता मिलने पर कलेक्टर ने की प्रशंसा