मध्यप्रदेश

गुना : पत्नी प्रेम में पति ने लिया बड़ा संकल्प, सफलता मिलने पर कलेक्टर ने की प्रशंसा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:13 PM IST
गुना : पत्नी प्रेम में पति ने लिया बड़ा संकल्प, सफलता मिलने पर कलेक्टर ने की प्रशंसा
x
गुना / Guna News : मुमताज की याद में शाहजंहा ने ताजमहल बनवाया था। इसी तरह की मिलती जुलती कहानी मध्य-प्रदेश के गुना जिले में रहने वाले गरीब

गुना : पत्नी प्रेम में पति ने लिया बड़ा संकल्प, सफलता मिलने पर कलेक्टर ने की प्रशंसा

गुना / Guna News : मुमताज की याद में शाहजंहा ने ताजमहल बनवाया था। इसी तरह की मिलती जुलती कहानी मध्य-प्रदेश के गुना जिले में रहने वाले गरीब परिवार के एक पति की है। उसने अपनी पत्नी के प्रेम में पानी के लिये अकेले ही 31 फिट का गहरा कुंआ खोद डाला और घर में पानी की सुविधा पत्नी के लिये बना दिया।

15 दिन में आ गया पानी

गुना निवासी भरत सिंह ने मीडिया को बताया कि वह घर के आंगन में कुआं तैयार किया है। 31 फिट गहरी और 4 फिट चौड़ी कुआं उसने बनाई है। 15 दिन तक खुदाई करने के बाद कुंआ में पानी पर्याप्त आ गया था। उसे अब पूरी तरह से तैयार कर रहा है।

गुना : पत्नी प्रेम में पति ने लिया बड़ा संकल्प, सफलता मिलने पर कलेक्टर ने की प्रशंसा

पानी के लिये हो रहे थें पेरशान

भरत ने बताया कि 5 सौ मीटर दूरी पर हैंडपम्प है लेकिन उसमें बार-बार खराबी आ रही थी। जिसके चलते काफी दूर पानी भरने उसकी पत्नी जाती थी। ऐसे में उसने निश्चिय किया कि वह घर में कुआं खोद कर पानी की सुविधा बनायेगा। वह अकेले ही कुआं की खुदाई करता और मिट्रटी बाहर फेकता था। कुंआ में पानी आ जाने के बाद उसकी पत्नी सुशीला पति के इस प्रेम में फिदा है। वह पति के संकल्प को याद करते हुये भावुक हो जाती है।

गुना कलेक्टर ने की तरीफ

गुना कलेक्टर को इसकी जानकारी मिलने के बाद वह भरत के घर पहुचे और उसके परिश्रम एंव संकल्प की तरीफ करते हुये कहां कि जो भी शासन की योजना है उसका लाभ उसे दिलवाया जायेगा।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Next Story