- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मध्यप्रदेश : ठंड ने...
मध्यप्रदेश : ठंड ने फिर पकड़ी रफ्तार, ओला-पाला के साथ पड़ेगी गलन भरी ठंड
मध्यप्रदेश : ठंड ने फिर पकड़ी रफ्तार, ओला-पाला के साथ पड़ेगी गलन भरी ठंड
मौसम न्यूज़ मध्यप्रदेश । बादल हटने के साथ ही ठंड ने रफ्तार पकड़ लिया है। विशषेज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में ओला-पाला के साथ गलन भरी ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
4 डिग्री तक पहुचा पार
प्रदेश में बदले मौसम के बीच ग्वालियर, नौगांव और दतिया में रात का पारा लुढ़ककर 4 डिग्री सेल्सियस तक आ गया, जबकि 11 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा।
यह भी पढ़े : मध्यप्रदेश पूरी तरह तैयार : ऐसे लगेगी आपको कोरोना वैक्सीन, 16 जनवरी को 302 केंद्रों पर चालू होगा टीकाकरण
मौसम वैज्ञानिको की माने तो अगले तीन-चार दिन तक इसी तरह तापमान नीचे आएगा और ठंड बढ़ेगी। ग्वालियर और चंबल संभाग में पाला भी गिरने की संभावना है, जबकि विंध्य क्षेत्र सहित प्रदेश के कई संभागों में शीतलहर भी चल सकती है।
इसलिए पड़ रही ठंड
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अभी कोई भी सिस्टम नहीं बन रहा है। आसमान साफ हो गया है और बादल नहीं है। उत्तर-भारत में बर्फबारी होने तथा चल रही हवाओं से ठंड पड़ने लगी है। अब इसके साथ रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी। 14 और 15 को कड़ाके की ठंड रहेगी।