- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- राष्ट्रीय हैंडबाॅल कोच...
राष्ट्रीय हैंडबाॅल कोच बने रीवा के प्रिंस, राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने का लक्ष्य
राष्ट्रीय हैंडबाॅल कोच बने रीवा के प्रिंस, राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने का लक्ष्य
रीवा / Rewa News : यदि मन में कुछ करने का हौसला हो तो बड़ी से बड़ी मंजिल हासिल की जा सकती है। जरूरत सिर्फ इच्छाशक्ति की होती है। रीवा जिले के बैकुंठपुर कस्बा के नजदीकी गांव खैरा के रहने वाले प्रिंस मिश्रा पिता मुद्रिका प्रसाद 29 वर्ष का चयन राष्ट्रीय हैण्डबाॅल कोच के रूप में एलएनआईपीई ग्वालियर में किया गया है। प्रिंस चयनित होने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
इसके पूर्व प्रिंस रतलाम, जावरा, रीवा के बाद अब ग्वालियर में कोचिंग देंगे। वे पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय और मध्यप्रदेश के रीवा जिले के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के भी हैण्डबाॅल कोच रह चुके हैं। प्रिंस ने कम समय में ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। प्रिंस ने कहा कि आने वाले समय में वह राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हैण्डबाॅल के खिलाड़ियों को तैयार करेंगे और मध्यप्रदेश में इस खेल को ऊंचाई प्रदान करने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह गरीब बच्चों को ज्यादा से ज्याद प्रशिक्षित करना चाहते हैं। यू ट्यूब के माध्यम से भी बच्चों को प्रशिक्षित करने का काम किया जा रहा है।