- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Covaxin टीका लगवाने...
Covaxin टीका लगवाने वाले वाॅलंटियर दीपक की मौत पर मचा बवाल
Covaxin टीका लगवाने वाले वाॅलंटियर दीपक की मौत पर मचा बवाल
भोपाल / bhopal covid news : पीपुल्स मेडिकल काॅलेज में चल रहे कोवैक्सीन ( Covaxin of Bharat Biotech ) ट्रायल शामिल वाॅलंटियर दीपक मरावी 47 वर्ष की मौत के बाद बवाल मच गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट में शव में जहर मिलने की पुष्टि हुई है। देश में करीब 26 लोगों पर यह ट्रायल किया गया था। लेकिन मौत का पहला केस सामने आया है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मिली जानकारी अनुसार 12 दिसंबर को भोपाल के पीपुल्स काॅलेज में कोवैक्सीन ( Covaxin )का ट्रायल टीका लगाया गया था।
जिसमें वाॅलंटियर दीपक मरावी भी शामिल थे। वहीं 21 दिसंबर को वह अपने घर में मृत मिले। जिसके बार 22 दिसंबर को उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया तो प्रारंभिक रिपोर्ट में शव में जहर मिलने की पुष्टि हुई है जिसके बाद बवाल मच गया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह परिजनों से पहुंचे जहां पत्नी ने बताया कि उनकी बिना जानकारी के पति को टीका लगाया गया।
दिग्विजय सिंह ट्विट कर लिखा है कि आदिवासी युवा मजदूर दीपक मरावी ने 750 रुपये की लालच में भारत बायोटेक का Covaxin वैक्सीन लगवा लिया और उसकी तबियत खराब हो गई। सरकार से मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की मांग की है।