- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुरः 8 जिलें में...
जबलपुरः 8 जिलें में सट्रटा का नेटवर्क, बड़े कारोबार का हुआ भंडाफोड़...
जबलपुरः 8 जिलें में सट्रटा का नेटवर्क, बड़े कारोबार का हुआ भंडाफोड़…
जबलपुर। सट्रटा के बड़े कारोबार का जबलपुर के क्राइम ब्रांच की टीम ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सट्रटा किंग बृजेश महेश्वरी उर्फ बिरजू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक भवन में संचालित होने वाले इस सट्रटा नेटवर्क के अड्रडे पर ग्राहक बनकर पहुची थी। पहले तो पुलिस इस कारोबार को देख कर दंग रह गई और जांच में पाया कि कई जिलों में इस कारोबार को चलाया जा रहा है।
रीवाः युवती को बंधक बनाकर दी गई यातना, शादी की बात कह कर ले गया था युवक…
43 लाख का सट्रटा
पुलिस ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि बिरजू के अड्रडे से 43 लाख का सट्रटा कारोबार पकड़ा गया है। इसके साथ ही 13 हजार रूपये नगद, 45 मोबाईल, 34 कलकूलेटर भी पुलिस के हाथ लगा है। उसे जब्त करके पुलिस कार्रवाई कर रही है।
8 जिलों में कारोबार
पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि बिरजू सट्रटा किंग का कारोबार जबलपुर, नरसिंहपुर, सतना, रीवा सहित 8 जिलों में सट्रटा का कारोबर संचालित हो रहा था। पुलिस इस कारोबार से जुड़े लोगो के सबंधं में जानकारी ले रही है।
पूर्व मंत्री के बेटे पर पुलिस ने घोषित किया ईनाम, पढ़िए पूरी खबर : MP NEWS
रीवा: स्कूल बस के ऊपर पलटा बल्कर, स्कूली बच्चा व टीचर सहित 4 की मौत, दर्जन भर घायल..
मध्य प्रदेश: NMDC ने वन विभाग की मंजूरी के बाद पन्ना में हीरा खनन शुरू किया