कटनी

चर्चा में है कटनी का नजदीकी रेलवे स्टेशन मुडवारा, RPF ने जब्त किये 33 लाख रुपये..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:12 PM IST
चर्चा में है कटनी का नजदीकी रेलवे स्टेशन मुडवारा, RPF ने जब्त किये 33 लाख रुपये..
x
कटनी न्यूज़ : देश में इतनी बड़ी बैंकिंग सेवा होते हुए भी लोगो द्वारा बडी रकम भी हांथों हांथ ले जाया जाता है। ऐसे में एक संका होती है कि इस तरह की ये

चर्चा में है कटनी का नजदीकी रेलवे स्टेशन मुडवारा, RPF ने जब्त किये 33 लाख रुपये..

कटनी न्यूज़ : देश में इतनी बड़ी बैंकिंग सेवा होते हुए भी लोगो द्वारा बडी रकम भी हांथों हांथ ले जाया जाता है। ऐसे में एक संका होती है कि इस तरह की ये रकम कहीं हवाला की तो नही है। ऐसा ही मामला कटनी के नजदीकी स्टेशन मुडवारा का सामने आया है जहां आरपीएफ ने एक व्यक्ति के पास से लगभग 33 लाख रूपये जब्त कर जानकारी एकत्र की जा रही है।

यह भी पढ़े : कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर पहुंची सिवनी की अमृता, जीत लिए..

चार्चा में है कटनी का नजदीकी रेलवे स्टेशन मुडवारा, RPF ने जब्त किये 33 लाख रुपये
कटनी न्यूज़ ; चार्चा में है कटनी का नजदीकी रेलवे स्टेशन मुडवारा, RPF ने जब्त किये 33 लाख रुपये

जानकारी के अनुसार मुड़वारा रेलवे स्टेशन में एक व्यक्ति के पास से आरपीएफ ने 33 लाख 20 हजार 70 रुपये जब्त किया हैं। इसकी सूचना आरपीएफ को गुप्त लोगांे द्वारा दी गई थी। जानकारी होने पर इसकी रेकी शुरू की गई और बाद में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। माना जा रहा है कि यह पैसा हवाला का हो सकता है।
इस मामले को लेकर आरपीएफ कमांडेंट अरुण त्रिपाठी ने बताया कि रकम जप्ती के लिए कटनी तथा जबलपुर से मुडवारा के लिए टीम भेजी गई। वही साथ में इनकम टैक्स विभाग को भी सूचित कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : रीवा, सतना, कटनी व जबलपुर में रेलवे की जमीन पर खुलेंगे कोच रेस्टोरेंट

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी आरएल मीणा बताया कि मानेगांव जबलपुर निवासी युवक रामभान पटेल को पकड़ा गया है। यह कार्रवाई मुड़वारा स्टेशन से दिल्ली जाते समय की है। श्री मीणा का कहना है इस पूरे मामले का खुलाशा जांच के बाद ही हो पायेगा।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com करे Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp |
Instagram
| Twitter | Telegram | Google News

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story