- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा में नवजात का कटा...
रीवा में नवजात का कटा सिर देखकर हैरान हुए ग्रामवासी ...
रीवा में नवजात का कटा सिर देखकर हैरान हुए ग्रामवासी …
रीवा। जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत अकौरी गांव में एक नवजात शिशु का सड़क के किनारे कटा हुआ सिर मिला है। नवजात का कटा सिर देखकर ग्रामीण अचंभित रहे गये। धीरे-धीरे जानकारी पूरे गांव में फैल गई।
घटना की जानकारी पुलिस दी गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के सिर को कब्जे में लिया है और धड़ की तलाश में जुटी गई है। लेकिन अभी नहीं मिला है। गांव के बीचों बीच नवजात का कटा सिर मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया।
बर्ड फ्लू को लेकर सरकार ने किया एलर्ट, यह दिए सुझाव : MP NEWS
आशंका जताई जा रही है कि नवजात के धड़ को जानवरों ने अपना ग्रास बना लिया होगा। जानकारी अनुसार मंगलवार की सुबह ग्रामीणों सड़क के किनारे एक नवजात का कटा सिर देखा।
ग्रामीणों का मानना है कि बच्चे को फेंकने वाले आसपास के ही लोग हो सकते हैं जिन्होंने अपने घृणित कार्य को छिपाने के लिये ऐसा कदम उठाया है। मामला जो भी हो लेकिन इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान में टैक्स और जुर्माने की रकम वसूली : REWA NEWS
देश में तेंदुए के मामले में अव्वल रहा मध्यप्रदेश, आंकड़े में 3421 मिले…
सिंगरौलीः प्रेमिका के चाहत में पति ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, हर किसी की कांप गई रूह…
हाइवे का निर्माण होने के बाद से बदहाल हैं एप्रोच सड़कें, पैदल चलना मुश्किल : REWA NEWS