![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- SP ने नये वर्ष में...
SP ने नये वर्ष में दिया तोहफा, आधा सैकड़ा लोगों को सौंपे मोबाइल
![SP ने नये वर्ष में दिया तोहफा, आधा सैकड़ा लोगों को सौंपे मोबाइल SP ने नये वर्ष में दिया तोहफा, आधा सैकड़ा लोगों को सौंपे मोबाइल](https://www.rewariyasat.com/uploads/2021/01/Sp-rewa.jpg)
SP ने नये वर्ष में दिया तोहफा, आधा सैकड़ा लोगों को सौंपे मोबाइल
रीवा। पुलिस अधीक्षक रीवा राकेश कुमार सिंह ने आधा सैकड़ा लोगों को नये वर्ष का तोहफा दिया है। जहां तोहफे के रूप में मोबाइल फोन दिये गये। मोबाइल पाने के बाद लोगों चेहरे में मुस्कान देखी गई।
![SP ने नये वर्ष में दिया तोहफा, आधा सैकड़ा लोगों को सौंपे मोबाइल](https://www.rewariyasat.com/wp-content/uploads/2021/01/Rewa_sp.jpg)
मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक रीवा के निर्देशन में साइबर सेल प्रभारी वीरेंद्र पटेल एवं उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा सहित स्टाफ द्वारा चोरी एवं गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किये गये थे।
यह भी पढ़े : kisan Andolan : दिल्ली बॉर्डर पर Sant Baba Ram Singh ने की आत्महत्या
शनिवार को मुस्कान आपरेशन के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लगभग 50 फरियादियों को उनके मोबाइल सौंपे गये। बदमाशों द्वारा चोरी कर लिये अथवा गुम हुये मोबाइल पाकर फरियादियों के चेहरे खिल उठे। एसपी ने इन लोगों को नये वर्ष में एक अच्छा तोहफा प्रदान किया है।
दरअसल जिले भर में मोबाइल चोरी जाने की घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिनमें कुछ लोगों के मोबाइल महंगे दाम के थे तो कुछ ऐसे लोगों के मोबाइल चोरी चले गये जिनके लिये दोबारा मोबाइल खरीदना मुश्किल था। ऐसे में पुलिस अधीक्षक का अभियान काफी सराहनीय है जहां पुलिस के साइबर सेल द्वारा चोरी गये मोबाइलों को बरामद कर फरियादियों को लौटाये गये हैं।
यह भी पढ़े : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन का ऐलान- देशभर में मुफ्त दी जाएगी कोरोना वैक्सीन ..
सतना: सेना का जवान मिला अचेत, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News
![Aaryan Dwivedi Aaryan Dwivedi](/images/authorplaceholder.jpg)