- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- ग्वालियर
- /
- ग्वालियर : भैंस ने सड़क...
ग्वालियर : भैंस ने सड़क पर किया गोबर,ननि प्रशासन ने ठोका बड़ा जुर्माना, राशी सुनकर चौक गया पशु मालिक
ग्वालियर : भैंस ने सड़क पर किया गोबर,ननि प्रशासन ने ठोका बड़ा जुर्माना, राशी सुनकर चौक गया पशु मालिक
ग्वालियर। सडक पर पशुओं को छोड़ना पशु मालिको को महंगा पड़ सकता है। पशु सड़क पर गोबर गंदगी करते है तो पशु मालिक को जुर्माना भरना पड़ेगा। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के ग्वालियर नगर-निगम से सामने आया है। जंहा ननि के फरमान से पशु मालिक को जोर का झटका धीरे से लगा हैं।दरअसल एक भैंस सड़क पर गोबर कर दी और इसे नगर-निगम अधिकारियों ने गंम्भीरता से लेते हुये पशु मालिक बेताल सिंह को 10 हजार रूपये का जुर्माना लगा दिया। जैसे ही ननि अफसर उसके पास जुर्माना की रसीद लेकर पहुचे उसके होष घाबड़ हो गये।
Amazon Hot Deals
बन रही थी सड़क
बताया जा रहा है कि ग्वालियर के डीबीसी माल के पास सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। इसी बीच भैंस वहां आ गई। उन्हे भगाने का प्रयास करते रहे लेकिन भैंस नही हटी और सड़क पर गोबर कर दी। ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर ने इसे गंम्भीरता से ले लिया। पता चला कि भैंस मालिक डेरी संचालक है। जिस पर उन्होने जुर्माने की कार्रवाई की।
ग्वालियर : भैंस ने सड़क पर किया गोबर,ननि प्रशासन ने ठोका बड़ा जुर्माना, राशी सुनकर चौक गया पशु मालिक
जुर्माना राशि सुनकर चौक गया पशु पालक
ननि कमिश्नर के निर्देश पर ननि के अधिकारी जुर्माना की राशी भरवाने के लिये रसीद लेकर भैंस मालिक बेताल सिंह के घर पहुचे और बताया कि कमिश्नर के आदेश पर यह जुर्माना लगाया गया है। वह जुर्माना राशि 10 हजार सुनकर चौंक गया। ननि अधिकारियों ने बताया कि जुर्माना न भरने पर डेढ़ लाख रूपये कीमत की भैंस जब्त की जायेगी। जिसके बाद वह जुर्माना की राशी जमा किया।
रहा चर्चा का विषय
सड़क पर भैंस के गोबर करने में लगाये गया जुर्माना चर्चा का विषय बना हुआ है। सड़क पर मवेशी निकलते है तो गोबर नही करे अन्यथा पशु मालिक जुर्माना राशी तैयार रखे।