- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा में नए साल का...
रीवा में नए साल का जश्न होगा फीका, पुलिस ने लिया यह निर्णय...
रीवा में नए साल का जश्न होगा फीका, पुलिस ने लिया यह निर्णय…
रीवा। अलविंदा वर्ष का जश्न भले ही लोग मना ले लेकिन नए साल का जश्न फीका होने वाला है। कोरोना सक्रमण को देखते हुये पुलिस ने कमर कस लिया है। जिसके तहत 12 बजे के बाद होटल खुला पाये जाने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
पुलिस ने दिया नोटिस
पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कोविड-19 के चलते शहर के होटल बार एवं रेस्टोरेंटो को नोटिस दिया है। जिसमें नव वर्ष में आयोजित होने वाले मिलन कार्यक्रम के लिये जारी की गई नई गाइडलाइन के तहत रात 10 बजे के बाद होटलों में डीजे नही बजेगे वही 12 बजे के बाद सभी रेस्टोरेंट होटल व बार पूर्णता बंद होगे।
AMAZON HOT DEALS : खरीदिये सामान सस्ते में
होटल संचालक को होगी जबाबदारी
इस दौरान किसी भी प्रकार का विवाद होता है तो इसकी समस्त जवाबदारी होटल संचालकों की होगी साथ ही साथ जिनके पास होटलों में बाहर का लाइसेंस नहीं है तो शराब का विक्रय पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा गाइडलाइन का पालन न किए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like