इंदौर

अमीरों को फंसाने पब में सुंदर चेहरे भेजती थी ड्रग वाली आंटी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:11 PM IST
अमीरों को फंसाने पब में सुंदर चेहरे भेजती थी ड्रग वाली आंटी
x
इंदौर। पुलिस जितनी बारीकी से पूछताछ कर रही है उतने ही नए खुलासे सामने आ रहे हैं। ड्रग वाली आंटी के नाम से पहचानी जाने वाली काजल जैन उर्फ

अमीरों को फंसाने पब में सुंदर चेहरे भेजती थी ड्रग वाली आंटी

इंदौर। पुलिस जितनी बारीकी से पूछताछ कर रही है उतने ही नए खुलासे सामने आ रहे हैं। ड्रग वाली आंटी के नाम से पहचानी जाने वाली काजल जैन उर्फ प्रीति ने पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। अब तक आंटी की ज्यादा तस्वीरें सामने नहीं आई हैं लेकिन जो भी आई हैं वह अलग-अलग लुक की हैं। पुलिस की पूछताछ में यह भी तथ्य सामने आये हैं कि अमीरों को फंसाने के लिए सुंदर चेहरे पबों में भेजा करती थी।

AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF

इंदौर: ड्रग्स वाली आंटी के राजसी ठाट-बाट जानकर चौंक जाएंगे आप, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे..

इसके लिए बकायदा लड़कियों को मुफ्त की शराब, कोकीन, एमडीएमए जैसे ड्रग्स मुहैया करवाया जाता था। पब संचालक ऐसी लड़कियों का इंतजार करते थे। इस काम में जुड़ी दर्जन भर लड़कियों के नाम सामने आये हैं। इन लड़कियों का पब में आना जाना मुफ्त था। वह अकेले बैठकर शराब के पैग लगाया करती थीं और उन युवाओं को खोजती थीं जिसकी जेब में रुपये और शरीर में जेबर हुआ करते थे। इं

ड्रग वाली आंटी के पास बड़ी संख्या में नौजवान ड्रग्स लेने आते थे

दौर कलेक्टर ने कुछ दिन पहले 31 दिसंबर तक कुछ पबो को अस्थाई तौर बंद कर दिया था। बताया गया है कि यहीं पब पर बड़ी संख्या में नौजवान ड्रग्स लेने आते थे। इस संबंध में कलेक्टर को गोपनीय जानकारी प्राप्त हुई थी।

इंदौर: ड्रग्स वाली आंटी के राजसी ठाट-बाट जानकर चौंक जाएंगे आप, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे..

इंदौरः ड्रग वाली आंटी युवाओं को ऐसे बनाती थी नशे का आदी, पुलिस गिरफ्तर में आई महिला

ग्रेनेड से आंतकियों ने जवानों के काफिले में किया हमला, अनंतनाग में हुई घटना

MARKET से ज्यादा सस्ते ONLINE मिलते है घर के डेली यूज़ के सामान

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Next Story