- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी : कथा वाचन कर रहे...
सीधी : कथा वाचन कर रहे लौट रहे बीमार पंडित को सरहंग ने पीटा, रुपये भी छीने
सीधी : कथा वाचन कर रहे लौट रहे बीमार पंडित को सरहंग ने पीटा, रुपये भी छीने
सीधी। कथा वाचन कर घर लौट रहे कैंसर पीड़ित बीमार पंडित के साथ एक सरहंग द्वारा रास्ते में गौली-गलौच करते हुए मारपीट की गई और पंडित के पास रखे रुपये छीनकर भाग खड़ा हुआ। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक शेषमणि तिवारी निवासी अमरवाह जिला सीधी पंडिताई का काम करते हैं, जो यजमानी में कथा वाचन करने गए हुए थे।
जहां लौटते समय रास्ते में नरेश सिंह चैहान पिता छत्रपति सिंह नामक युवक मिला और पंडित के साथ गाली गलौच करने लगा तथा कहा कि इस रास्ते से निकलने का टैक्स देना पड़ेगा। जहां पंडित से मारपीट करते हुए जेब में रखे 500 रुपये छीन लिये और भाग निकला। पीड़ित शेषमणि ने बताया कि वह कैंसर पीड़ित है और अभी हाल ही में भोपाल में उपचार कराकर लौटा है। उसने उपचार काफी रुपये खर्च किये हैं। मारपीट से उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया है और उसके पास रुपये भी नहीं है, वह गरीब है और किसी तरह कथा वाचन कर अपना जीवन यापन करता है। पीड़ित ने थाना जमोड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई है जहां मारपीट करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है वहीं दूसरी ओर उपचार के लिए राशि दिलाये जाने की मांग भी की है।
सीधी : लोन के ऑनलाइन लुभावने प्रस्तावों से फंस सकते हैं मुसीबत में, सतर्क रहें….
सीधी : अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में बघेलखंड का दबदबा…
शिक्षकों की दक्षता आंकलन परीक्षा 27 तथा 28 दिसम्बर को होगी, आयुक्त लोक शिक्षण ने जारी के निर्देश…
MARKET से ज्यादा सस्ते ONLINE मिलते है घर के डेली यूज़ के सामान
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like