- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- प्रदेश सरकार के...
प्रदेश सरकार के निर्देश पर स्कूलों के अवकाश निरस्त, लगेंगी कक्षाएं, छात्र जायेंगे स्कूल
प्रदेश सरकार के निर्देश पर स्कूलों के अवकाश निरस्त, लगेंगी कक्षाएं, छात्र जायेंगे स्कूल
भोपाल। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए शीतकालीन अवकाश 26 से 31 दिसम्बर को निरस्त कर दिया है। सरकार ने इसके लिए बैठक कर समीक्षा उपरंात यह निर्णय लिया है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि कोरोना के कारण पहले ही छात्रों की पढाई पर बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे मेें अगर शीतकालीन अवकाश दिया जाता है तो पढ़ाई प्रभावित होगी। वही परीक्षा की तैयारी करने छात्रो को शिक्षकांे की भरपूर मदद नही मिल पायेगी।
प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभी हाल के दिनों में शुरू हुई बोर्ड की कक्षाएं बंद नही की जा सकती। परीक्षाओं की तैयारी के लिए यह फैसला लिया गया। इस वर्ष पहले ही कोरोना के कारण काफी दिनो तक स्कूल बंद रहे हैं। हाल के दिनों में 10 वी और 12वीं की कक्षाएं शुरू की गई। अब इन कक्षाओं को बंद करना उचित नही होगा। वही विभाग ने जानकारी दी है कि यह शीतकालीन अवकाश 8वी तक के विद्यार्थियों को मिलेगा।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को देखते हुए छात्रों को स्कूल आने के लिए अपने अभिभावकों से सहमति पत्र के आधार पर स्कूल खोल दिए गए हैं। विभाग ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए समय काफी कम है जिसे देखते हुए पहले से घोषित शीतकालीन अवकाश फिलहाल रद्द कर दी गई हैं।