- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Kuno National Park में...
Kuno National Park में 7वें चीता की मौत! गर्दन में गहरी चोट आई थी
7th Cheetah death in Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में बसाए गए साऊथ अफ़्रीकी चीतों की संख्या घटती जा रही है. Kuno National Park में लाए गए 7वें चीता की मौत हो गई है. मरने वाले चीते का नाम तेजस था. बता दें कि सितंबर 2022 से लेकर जुलाई यानी इन 10 महीनों में 7 चीतों की मौत हो चुकी है.
कूनो के तेजस चीता की मौत
रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉनिटरिंग टीम को सुबह 11 बजे चीता तेजस के गर्दन में गहरे जख्म के निशान दिखाई दिए. जिसके बाद डॉक्टर्स को बुलाया गया और तेजस को बेहोश करके उसका इलाज शुरू किया गया. डॉक्टर्स की टीम के साथ तेजस को इलाज के लिए भेजा गया मगर दोपहर 2 बजे तक उसकी मौत हो गई.
तेजस के गर्दन में चोट कैसे आई, इसकी जांच शुरू हो गई है. काफी कुछ जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल जाएगी।
अबतक 7 चीता मर चुके
पिछले साल 17 सितंबर 2022 को पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था. इसके बाद 18 फरवरी को साऊथ अफ्रीका से 12 और चीते लाए गए थे और यहीं उन्हें रिलीज किया गया था. यानी अफ्रीका से 20 चीतों को मध्य प्रदेश के जंगल में छोड़ा गया था. लेकिन मार्च से ही चीतों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया.
सबसे पहले 26 मार्च को मादा चीता साशा की इंफेक्शन से मौत हुई
23 अप्रैल को नर चीता उदय कार्डिएक आर्टरी फेल होने के चलते मर गया
9 मई को मादा चीता रक्षा की घायल होने के चलते मौत हुई
23 मई को मादा चीता ज्वाला के एक शावक की मौत गर्मी पड़ने से हुई
25 मई को ज्वाला के बाकी दो शावक भी लू और गर्मी के चलते नहीं बच पाए
11 जुलाई को तेजस चीता की घायल होने के चलते मौत हो गई.