![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना: सेना का जवान...
सतना: सेना का जवान मिला अचेत, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, पुलिस बता रही आत्महत्या
![सतना: सेना का जवान मिला अचेत, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, पुलिस बता रही आत्महत्या सतना: सेना का जवान मिला अचेत, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, पुलिस बता रही आत्महत्या](https://www.rewariyasat.com/uploads/2020/12/sena-ka-jawan.jpg)
सतना: सेना का जवान मिला अचेत, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, पुलिस बता रही आत्महत्या
सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत पुलिस लाइन में विगत 15 दिसंबर की रात आर्मी जवान रामसुमन पयासी उर्फ शिवम अचेत अवस्था मिला था जहां अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि शिवम की हत्या उसकी प्रेमिका और उसके परिजनों ने की है। परंतु पुलिस इस मामले में जांच करने की बजाय आत्महत्या करने की बात कह रही है।
![सतना: सेना का जवान मिला अचेत, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, पुलिस बता रही आत्महत्या](https://www.rewariyasat.com/wp-content/uploads/2020/12/sena-ka-jawan.jpg)
परिजनों का कहना है कि पुलिस इसलिए आत्महत्या बता रही है क्योंकि प्रेमिका का भाई पुलिस में पदस्थ है। इसलिए पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है। मामले को लेकर मृतक आर्मी जवान के परिजन एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की। एडिशनल एसपी ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। अब देखना है कि पुलिस मामले में क्या कार्यवाही करती है।
यह है मामला
बीते दिवस 15 दिसंबर को एक युवक सिविल लाइन थाना अंतर्गत पुलिस कालोनी में अचेत अवस्था मिला था। जानकारी होने पर युवक के परिजन पहुंचे और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। युवक की पहचान रामसुमन पयासी उर्फ शिवम के रूप में की गई जो सेना का जवान बताया जाता है।
शिवम की मौत पर परिजनों ने उसकी प्रेमिका और मां पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया है कि देर शाम प्रेमिका और उसकी मां ने शिवम को फोन कर अपने घर बुलाया था। जहां शिवम प्रेमिका के घर गया और उसके बाद हालत बिगड़ गई। अचेत होने से पहले शिवम ने घटना की जानकारी घर वालों को दी थी।
छतरपुर: सीएम हेल्पलाइन से शिकायत हटाने सीएमओ ने शिकायतकर्ता को एफआईआर दर्ज कराने दी धमकी
एमपीः थप्पड़ का बदला सजा-ए-मौत, मृतक की पुत्री और उसके प्रेमी का खौफनाक कदम…
पत्नी की हत्या में न्यायालय ने पति को पाया दोषी, आजीवन कारावास की दी सजा : REWA NEWS
![Aaryan Dwivedi Aaryan Dwivedi](/images/authorplaceholder.jpg)