- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- छतरपुर: सीएम हेल्पलाइन...
छतरपुर: सीएम हेल्पलाइन से शिकायत हटाने सीएमओ ने शिकायतकर्ता को एफआईआर दर्ज कराने दी धमकी
छतरपुर: सीएम हेल्पलाइन से शिकायत हटाने सीएमओ ने शिकायतकर्ता को एफआईआर दर्ज कराने दी धमकी
छतरपुर। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर पीड़ितों की शिकायत का निराकरण करने के लिए जहां कलेक्टर शीलेंद सिंह द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है कि पीड़ितों की समस्या दूर कर उनका निराकरण किया। वहीं कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना कर अपनी मनमानी कर रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला छतरपुर जिले का सामने आया है जहां सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करना एक शिकायतकर्ता को भारी पड़ गया है। नगर परिषद बक्सवाहा सीएमओ ने अपनी गुंडागर्दी दिखाते हुए एक पत्र जारी कर कहा है कि 24 घंटे के अंदर सीएम हेल्पलाइन से शिकायत वापस नहीं ली तो शिकायतकर्ता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
एमपीः थप्पड़ का बदला सजा-ए-मौत, मृतक की पुत्री और उसके प्रेमी का खौफनाक कदम…
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाले दौलत विजय पिता झल्लू माली निवासी वार्ड 10 बक्सवाहा ने कहा कि सीएमओ की शिकायत सीएम से की जाएगी। वहीं अब देखना है कि नगर परिषद बक्सवाहा सीएमओ की इस गुंडागर्दी पर जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है। लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह अधिकारियों द्वारा धमकी देकर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें हटवाना है तो सीएम हेल्पलाइन बंद कर दी जाय।