मध्यप्रदेश

एमपी की एक विधायक ने दी परीक्षा, 10 वी कक्षा के विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र किया हल

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:11 PM IST
एमपी की एक विधायक ने दी परीक्षा, 10 वी कक्षा के विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र किया हल
x
एमपी। कहतें पढ़ाई करने के लिये न कोई उम्र होती और न ही कोई रूकावट, बस जरूरत होती है तो महज सच्चे हौसलें की। कुछ इस तरह की सोच के साथ एमपी की

मप्रः एमपी की एक विधायक ने दी परीक्षा, 10 वी कक्षा के विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र किया हल

एमपी। कहतें पढ़ाई करने के लिये न कोई उम्र होती और न ही कोई रूकावट, बस जरूरत होती है तो महज सच्चे हौसलें की। कुछ इस तरह की सोच के साथ एमपी की दमोह जिला अंतर्गत पिपरिया विधानसभा सीट से विधायक बनी रामबाई ने शिक्षा के महत्वं को समझते हुये उन्होने 10 वी कक्षा की परीक्षा में हिस्सा लिया है।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र किया हल

सोशल मीडिया की खबर के तहत विधायक रामबई ने राज्य ओपन से 10 वी कक्षा की परीक्षा में शामिल हुई हैं। वे विज्ञान विषय की परीक्षा देने पहुची थी। जबकि वे अभी चार अन्य विषयों की परीक्षा में भी हिस्सा लेगी।

मप्रः एमपी की एक विधायक ने दी परीक्षा, 10 वी कक्षा के विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र किया हल

चर्चा का रहा विषय

पिपरिया विधायक के परीक्षा में शमिल होने को लेकर चर्चा बनी रही। शिक्षा भले ही उन्होने अभी हायर एजुकेशन की न ली हो, लेकिन एक बड़े क्षेत्र का वे जनप्रतिनिधि करती है। उनकी बेहतर सोच ही सफलता का आधार माना जा रहा है। जनता के बीच अपनी पैठ रखने के बाद वे अब शिक्षा को मजबूत आधार देने का प्रयास कर रही है।

छतरपुर: एक मजदूर के बेटे ने ठानी डाक्टर बनने की जिद, जानिये सच

पुलिस के लिए टेंशन बनी सीएम हेल्पलाइन, अब उठाया जा रहा यह कदम..

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story