मध्यप्रदेश

रीवाः वृद्ध महिला से रूपये लेते नजर आए पटवारी,प्रशासन ने की यह कार्रवाई

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:10 PM IST
रीवाः वृद्ध महिला से रूपये लेते नजर आए पटवारी,प्रशासन ने की यह कार्रवाई
x
वृद्ध महिला से पटवारी के द्वारा रूपये लिये जाने की फोटो एवं वीडियों सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया।

रीवाः वृद्ध महिला से रूपये लेते नजर आए पटवारी,प्रशासन ने की यह कार्रवाई

रीवा। वृद्ध महिला से पटवारी के द्वारा रूपये लिये जाने की फोटो एवं वीडियों सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियों मनगंवा तहसील के आंवी हल्का पटवारी का है। जंहा वे महिला से 500 के कई नोट लेते देखे जा रहे है।

रीवाः वृद्ध महिला से रूपये लेते नजर आए पटवारी,प्रशासन ने की यह कार्रवाई

घर बचाने ने दिया था रूपया

शिकायत कर्त्ता महिला गीता मिश्रा ने बताया कि उसके घर में रजिया नामक महिला कब्जा कर रही है। जिस पर उसने तहसीलदार को आवेदन पत्र दिया था। महिला ने बताया कि तहसीलदार के प्रतिवेदन को लेकर वह पटवारी के चक्कर लगा रही थी। उसका आरोप है कि पटवारी ने 20 हजार रूपये की घूस भी मांगी थी। जिसमें से वह 10 हजार रूपये दे चुकी जबकि शेष 10 हजार रूपये के लिए पटवारी दबाब बनाये हुए था।

हटाया गया पटवारी

जानकारी के तहत यह मनगंवा एसडीएम ने जंहा पटवारी का आंवी हल्का से तबादला कर दिया वही रीवा कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये है। अब देखना यह है कि प्रशासन की जांच के बाद पटवारी पर क्या कार्रवाई होती है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story