- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एम्बुलेंस नहीं मिली,...
एम्बुलेंस नहीं मिली, आटो के सहारे गर्भवती महिला पहुंची अस्पताल
एम्बुलेंस नहीं मिली, आटो के सहारे गर्भवती महिला पहुंची अस्पताल
सतना। मैहर ढेल्हा मोड़ गांव मड़ई की एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले जाने के लिए परिजन एम्बुलेंस से संपर्क करते रहे लेकिन उन्हें एम्बुलेंस नहीं मिली। महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। परिजनों ने महिला की हालत देख आनन-फानन में किराए की आटो के सहारे महिला को मैहर हास्पिटल पहुंचाया।
बताया जाता है कि एम्बुलेंस चालक अक्सर वाहन को व्यस्त दिखाकर बाईपास में गाड़ी खड़ी कर समय व्यतीत करते रहते हैं। इस संबंध में पीड़ित द्वारा सीएमएचओ अशोक अवधिया से बात करनी चाही तो उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही। शासन की तरफ से तहसील स्तर पर अस्पतालों में 3 से 4 एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई गई है लेकिन आमजनों को सुविधा का लाभ मिलता नहीं दिख रहा है।
प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती महिला को एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी और उसे आटो का सहारा लेना पड़ा। ऐसी स्थिति ने शासन की व्यवस्था की कलई खोल दी है।
- रीवा: सरहंगों ने गर्भवती महिला पर किया प्राणघातक हमला, हालत गंभीर
- रीवा: एम्बुलेंस चालकों की हड़ताल से घर नहीं पहुंच सके मृतकों के शव, परेशान रहे परिजन
- प्रसूता और नवजात को ठेले में लेकर अस्पताल पहुंचा गरीब : SATNA NEWS
- जब रवीना टंडन सज-धजकर पहुंची सामान लेने दुकान, फिर सेठ ने जो अजीब सवाल करा उसे सुन उड़ गए थे एक्ट्रेस होश…
- 23 दोस्तों को लेकर डेट में पहुंची प्रेमिका, बिल देखकर चौक गया ब्वॉयफ्रेंड, फिर भाग गया…