- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- बिजली विभाग के...
x
बिजली विभाग के इंजीनियर को अमहिया थाना की पुलिस ने बिजली कार्यालय अमहिया से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के तहत उनके खिलाफ मउगंज एवं
बिजली विभाग के इंजीनियर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रीवा। बिजली विभाग के इंजीनियर को अमहिया थाना की पुलिस ने बिजली कार्यालय अमहिया से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के तहत उनके खिलाफ मउगंज एवं नईगढ़ी थाना में धोखघड़ी का मामला दर्ज था। पुलिस इंजीनियर की तलाश लगातार कर रही थी।
उपभोक्ताओ के साथ की धोखाधड़ी
जानकारी के मुताबिक मउगंज बिजली कार्यायल में उपयंत्री रहते हुए जेई सुधांशू श्रीवास्तव ने बिजली उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी किया था। वह बिल के पैसे जमा करके उन्हे फर्जी रसीद देकर उसका पैसा हजम कर रहा था।
उपभोक्ताओं ने की थी शिकायत
बिजली विभाग के उपभोक्ता इस बात को लेकर परेशान थे कि वे बिल के पैसे जमा करते है। इसके बाद भी उनका पुराना बिल आ रहा है। इसकी शिकायत विभाग में उन्होने की थी। जांच में पाया गया कि जेई और उनके स्टाप सहकमी मिलकर उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी कर रहे है। जिसके बाद यह मामला थाना पहुचा और पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।
- बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, कम्पनी ने दी राहत
- रीवा: प्यार में पागल रिटायर्ड इंजीनियर ने अपनी ही पत्नी को घोप दिया चाकू, पढ़िए पूरी खबर
- धोखाधड़ी: अमहिया पुलिस की सक्रियता से 7 लाख रुपये वापस मिले
- अक्टूबर में बिजली की खपत 13.38% बढ़ी, औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियाँ की बढ़ती रफ़्तार के तरफ इशारा
- ब्लैकमेलर पर प्रशासन का शिकंजा, झूठी शिकायत कर वसूली का आरोप
Aaryan Dwivedi
Next Story