जबलपुर

महिला के बैग में 50 लाख रूपये की रकम देखकर रेलवे पुलिस रह गई दंग, अब कर रही यह काम

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:10 PM IST
महिला के बैग में 50 लाख रूपये की रकम देखकर रेलवे पुलिस रह गई दंग, अब कर रही यह काम
x
महिला बैंग में 50 लाख रूपये भरकर जा रही थी। संदेह के आधार पर आरपीएफ ने महिला को रोक और बैग की तलाशी ली तो रेलवे पुलिस दंग रह गई।

महिला के बैग में 50 लाख रूपये की रकम देखकर रेलवे पुलिस रह गई दग, अब कर रही यह काम

जबलपुर। महिला के बैंग में 50 लाख रूपये भरकर जा रही थी। संदेह के आधार पर आरपीएफ ने महिला को रोक और बैग की तलाशी ली तो रेलवे पुलिस दंग रह गई। आरपीएफ ने बैंग को अपने कब्जे में लेकर महिला से पूछताछ कर रही है।

महिला के बैग में 50 लाख रूपये की रकम देखकर रेलवे पुलिस रह गई दंग, अब कर रही यह काम

इंकम टैक्स विभाग करेगा जांच

महिला के पास से मिली इतनी बड़ी रकम को लेकर रेलवे पुलिस ने इंकम टैक्स विभाग को इसकी सूचना दी है। विभाग के अधिकारी महिला के रूपयों की जांच करगे। जिससे पूरा मामला सामने आ सके।

हवाला से जोड़े जा रहे तार

महिला के बैंग में मिले 50 लाख रूपये की बड़ी रकम को हवाला करोबार से भी देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि महिला के तार हवाला कारोबारी से जुड़े हो सकते है। हांलाकि अभी यह बात स्पष्ट नही हो पाई है। रेलवे पुलिस और इंकम टैक्स विभाग की जांच के बाद ही महिला के द्वारा ले जाए जा रहे पैसो की जानकारी स्पष्ट हो पाएगी।

Next Story