- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- 72 घंटे में 8 बच्चों...
72 घंटे में 8 बच्चों ने तोड़ा दम, मुख्यमंत्री ने दिये यह निर्देश
72 घंटे में 8 बच्चों ने तोड़ा दम, मुख्यमंत्री ने दिये यह निर्देश
शहडोल। कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में 2 और बच्चों की मौत के साथ 72 घंटे में 8 बच्चों ने दम तोड़ दिया है। जिससे शहडोल से लेकर भोपाल तक हड़कम्प मच गया है।
मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आपात बैठकर बुलाकर जल्द मामले की रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये हैं।
AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF
पिछले दिनों कुशाभाऊ ठाकरे में 6 बच्चों की मौत के बाद 2 बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई थी जिनकी मौत हो गई है।
डाक्टरों ने बताया है कि दोनों बच्चों की मौत निमोनिया से हुई है। दूसरी तरफ मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं।
इस मामले में जांच प्रतिवेदन जल्द सरकार को सौंपा जाय। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाकर अस्पताल की कमी को दूर करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने कहा कि शहडोल मामले में जांच करें कि इसमें किसी स्वास्थ्य अधिकारी की लापरवाही तो नहीं है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक हो तो जबलपुर से चिकित्सा विशेषज्ञ भेजकर रोगी बच्चों का उपचार कराया जाय।