- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शराब पार्टी फिर युवक...
शराब पार्टी फिर युवक को जिन्दा जलाया, यह है कत्ल की कहानी : REWA NEWS
शराब पार्टी फिर युवक को जिन्दा जलाया, यह है कत्ल की कहानी : REWA NEWS
रीवा (REWA NEWS) । युवक की निर्मम हत्या किए जाने की यह घटना जिले के सेमरिया थाना के बधंवा गांव की है। गांव के ही प्रद्युमन दुबे का जला हुआ शव रविवार की सुबह गांव के लोगो ने देख और पुलिस को इसकी सूचना दिए। मौके पर पहुची पुलिस एफएसएल के मदद से हत्या मामले की गुप्थी सुलझाने में जुटी हुई है।
मारपीट करने के बाद जिन्दा जलाया
जांच में जुटी पुलिस का मानना है कि युवक पर पहले पत्थर से हमला करके जमकर मारपीट की गई और फिर तेल डालकर उसे जला दिए गया है। जली हुई लाश का पुलिस रीवा मेडिकल कालेज में जांच करा रही है। जिससे युवक के कत्ल की पूरी स्थित स्पष्ट हो सके।
हुई थी शराब पार्टी
सेमरिया पुलिस को मौके पर शराब की बाटल तथा खून से लगा हुआ पत्थर मिला है। जिससे माना जा रहा है कि हमलाबरो ने मृतक को पहले शराब पिलाया और फिर पत्थर से हमला करने उसे जला दिया है।
- BHOPAL में दिल दहला देने वाली वारदात, युवक को 2 दोस्तों ने जिन्दा जलाया..
- पहले तेजाब डाला फिर पेट्रोल डाल जिन्दा जलाया, महाराष्ट्र में फिर महिला की दिल दहला देने वाली हत्या ..
- संगठन को मजबूत करने पार्टी का फैसला, 7 वर्ष बाद होंगे युवक कांग्रेस चुनाव
- भाई ने भाई को जिंदा जलाया और स्वयं फांसी लगाकर की आत्महत्या
किसानों की आड में हिंसक आंदोलन करवाना चाहती है कांग्रेसः शिवराज