- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पुलिस की वर्दी पहनकर...
पुलिस की वर्दी पहनकर लोगो के घरो में करता रहा यह काम, जानकर चौक गए लोग...
पुलिस की वर्दी पहनकर लोगो के घरो में करता रहा यह काम,जानकर चौक गए लोग…
जबलपुर। लोगो को शक न हो इसके लिए चोर ने जो रास्ता अपनाया वह जानकार पुलिस भी दंग रह गई। यह मामला जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र का है। जंहा चोरी के आरोप में पुलिस ने सिवनी निवासी सत्येन्द्र घुलानी को गिरफ्तार किए है।
पुलिस बनकर करता था यह काम
चोरी के आरोप में पकड़ा गया सत्येन्द्र पुलिस की वर्दी पहनकर शहर में घूमता था। उसके बाइक में पुलिस लिखा हुआ था। बताते है कि दिन में घूम-घूम कर जानकारी लेता और रात में वर्दी पहनकर ही चोरी की घटना को अंजाम देता था।
महिला की शिकायत पर खुला मामला
जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र की शारदा कालोनी में रहने वाली एक महिला ने चोरी की शिकायत की थी। पुलिस उसकी जांच की तो नकली पुलिस कर्मी चोरी मामले में असली पुलिस कर्मी के हाथ लग गया।
सीसीटीव्ही से खुला राज
पुलिस अधिकारी बताते है कि चोरी मामले की जांच के दौरान सीसीटीव्ही कैमरे में वर्दी पहने कर जाता हुआ आरोपित देखा गया। जिस पर पुलिस उसे संदेह के आधार पर पकड़ी तो चालबाज चोर का पूरा भेद ही खुल गया। बताते है कि वह कई वर्षो से वर्दी पहनकर इस तरह का काम कर रहा था। उसके पास से पुलिस को 5 लाख रूपये कैंश एवं 10 लाख कीमत के सोने-चांदी के आभूषण मिले है।
- फिल्म 'वर्दी' में जैकी श्रॉफ के साथ बोल्ड सीन करने की लिए एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भरी थी हामी, फिर ऐसी हुई बदनामी कि होना पड़ा शर्मिंदा..
- Unlock 6.0 : केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, पढ़िए क्या खुला क्या है बंद...
- Indore: पत्नी को दोस्त के साथ सम्बन्ध बनाने को करता है मजबूर, मना करने पर..
- रीवा के नामी बिल्डर के आवास में Anti-Evasion GST की टीम का छापा, बड़ी Tax चोरी का हो सकता है खुलासा...
- मीटर रीडिग के बहाने घर में घुसे चोर, चाकू लगाकर महिला के लूटे आभूषण : SINGRAULI NEWS