- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- त्यौहारों में छूट, अब...
त्यौहारों में छूट, अब हो रही कार्रवाई, प्रशासन की अजब-गजब कहानी : REWA NEWS
रीवा (REWA NEWS) । जब दीपावली और दशहरा सहित अन्य कई त्योहार नजदीक थे। इस समय लगभग सभी लोग कुछ न कुछ मिठाई, खोवा आदि सामग्री त्योहार के कारण खरीदते हैं। कोरोना का भय ज्यादा होने के कारण लोगों ने मिलावटखोरी के खिलाफ खाद्य विभाग से जांच कार्रवाई की मांग उठाई थी तब विभाग निद्रा में सोया रहा और अचानक जिम्मेदारों की निद्रा खुल गई।
सोमवार को मिलावटखोरी के खिलाफ फूड विभाग एवं नायब तहसीलदार यतीन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में मिठाई, खोवा, पनीर की दुकानों में औचक जांच कार्रवाई की गई है।
शहर की कई दुकानों में फूड विभाग की जांच टीम द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए खाद्य पदार्थो के सेम्पल लिये और जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद मिलावटखोरी पाये जाने पर दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फूड विभाग की औचक कार्रवाई से शहर के मिठाई, खोवा, पनीर के दुकानदारों में हड़कम्प की स्थिमि निर्मित हो गई।
- कांग्रेसी विधायक के अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने की कार्रवाई, कालेज के अवैध हिस्से को तोड़ा
- मालामाल समिति प्रबंधक के सम्पत्ति की जांच में जुटी EOW, अल सुबह घर में की छापामार कार्रवाई : UMARIA NEWS
- यूपी के गृह विभाग ने कानून विभाग को दिया लव जिहाद का प्रस्ताव, 5-7 साल की सजा का प्रावधान
- रीवा में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार! सोमवार को मिलें 37 संक्रमित, सर्दियों में बढ़ सकते हैं मामले
पुलिस ने चलता-फिरता पेट्रोल पंप पकड़ा, 2.50 लाख कीमती डीजल-पेट्रोल जब्त : REWA NEWS
अब गौ पालकों को सरकार देगी पैसा, देशी गायों का बढेगा सम्मान : MP NEWS